Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन दर्शकों को नए ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स के रिश्तों की अलग-अलग तरह से दिखाता है. इस बार दर्शकों की नजरें म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर टिकी है. दोनों की दोस्ती और केमिस्ट्री इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में हुए पजामा पार्टी टास्क में घरवालों को म्यूजिकल चेयर जैसा गेम खेलना पड़ा. सभी को गाना बजते ही डांस करना था और म्यूजिक रुकते ही बेड पर बैठना था. लेकिन इस टास्क की सारी लाइमलाइट अमाल और तान्या ने लूट ली.
तान्या और अमाल का डांस
दोनों ने साथ में डांस किया और पूरी तरह मस्ती भरे मूड में दिखाई दिए. कैमरा भी बार-बार इन्हीं दोनों पर टिकता रहा. इसके बाद अब फैंस का कहना है कि उनकी जोड़ी बिल्कुल किसी म्यूजिक वीडियो के सीन जैसी लग रही थी. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने लिखा, “पजामा पार्टी में सबकी नजर सिर्फ #Amaanya (अमाल+तान्या) पर टिकी थी, बाकी सब पीछे रह गए.” यह पहली बार नहीं है जब दोनों ने दर्शकों का ध्यान खींचा हो. शुरुआत से ही अमाल और तान्या एक-दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम बने हुए हैं.
अमाल का कन्फेशन
जब घर की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने तान्या की मां पर टिप्पणी की थी, तब अमाल ने खुलकर उनका साथ दिया और बहस तक की. वहीं अमाल जब भी वह उदास होते हैं, तो तान्या उनके पास जाकर उनका मन हल्का करने की कोशिश करती हैं. इसी वजह से दर्शक दोनों की बॉन्डिंग को दिल से पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इनकी केमिस्ट्री को रोमांटिक एंगल देने लगे हैं. हालांकि, खुद अमाल मलिक ने पहले ही शो में बता दिया हैं कि वह घर के बाहर किसी और से प्यार करते हैं और वही उनके दिल में बसते हैं.
इसके बावजूद, अमाल और तान्या की जोड़ी सबसे खास हाइलाइट बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अकेले बैठे एकतरफा प्यार का इजहार करते दिखे अमाल मलिक, कहा- ‘ये इंसान मेरी धड़कनों को तेज कर देता है’

