Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में एंटरटेनमेंट का तड़का हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. कभी झगड़े, कभी दोस्ती और कभी कंटेस्टेंट्स के अजीबोगरीब किस्से. शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल हमेशा अपने बड़े बड़े दावों और लग्जरी लाइफस्टाइल के कारण सुर्खियों में रहती है, जिसका वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इसी बीच तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना के सामने अपने बच्चों और सपनों के बारे में कुछ ऐसी बातें की है, जिसे सुन कर गौरव खन्ना और वहां बैठे कंटेस्टेंट्स बहुत हैरान हो गए. यह वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
बच्चों के लिए तान्या का अजीब सपना
तान्या ने अपने बच्चों को लेकर एक अनोखा सपना शेयर करते हुए कहा कि जैसे उन्हें लग्जरी और बॉडीगार्ड रखने का शौक है, वैसे ही वह चाहती हैं कि उनके बच्चों की भी जिंदगी पूरी तरह लग्जरी से भरी हो. तान्या ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मान लीजिए मेरे बच्चे सुबह उठे और बेडरूम से किचन जाना हो, तो वो बेल दबाएंगे. फिर उनके लिए छोटी-छोटी कारें आएंगी. बच्चे उसमें बैठेंगे और ड्राइवर रिमोट कंट्रोल से उन्हें किचन तक ले जाएगा. यानी उनके पास भी पूरी सिक्योरिटी और लग्जरी का मजा होगा.”
गौरव खन्ना का जवाब
तान्या का यह सपना सुनकर घरवालों के चेहरे पर हंसी आ गई. वहीं, एक्टर गौरव खन्ना ने उन पर ताना देते हुए कहा, “उन बच्चों की मां भी उनके साथ होगी या सब कुछ पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) ही करेंगे?” इस पर घर का माहौल कुछ देर के लिए मजेदार हो गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब तान्या ने कुछ अजीबोगरीब किस्से या लाइफस्टाइल को लेकर बातें की हो. बिग बॉस के घर में आते ही पहले दिन से ही वह अपने घर, बिजनेस और बकलावा खाने को लेकर कई कहानियां बता चुकी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अकेले बैठे एकतरफा प्यार का इजहार करते दिखे अमाल मलिक, कहा- ‘ये इंसान मेरी धड़कनों को तेज कर देता है’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अपनी असलियत सुनते ही नीलम गिरी ने आवेज दरबार पर साधा निशाना, अमाल के सामने प्लानिंग का किया पर्दाफाश

