30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report Week 20: इस हफ्ते भी अनुपमा ने मारी बाजी, जानिये आपके फेवरेट सीरियल की पॉजिशन

TRP Report Week 20: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को इंतजार रहता है. इस हफ्ते भी सीरियल अनुपमा ने बाजी मार ली है. इधर ये रिश्ता क्या कहलाता की भी अपकमिंग स्टोरी सबको पसंद आ रही है.

TRP Report Week 20: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई हैं. वहीं जिन सीरियल ने परचम लहराया है, उसमें अनुपमा का नाम सबसे ऊपर है. राजन शाही की ओर से निर्मित रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुकीर्ति खंडपाल का शो पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा टीआरपी बटोर रहा है. टॉप 5 में शो में ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में, झनक शामिल हैं.


टीआरपी लिस्ट में टॉप 1 में बरकरार है अनुपमा
टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अनुपमा हैं. सीरियल की कहानी अनुपमा के बारे में है, जो आध्या के दिल में अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, एक बिजनेसवुमन होने के नाते उन्हें भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. तमाम ड्रामे के साथ यह शो अच्छी टीआरपी बटोर रहा है. पिछले हफ्ते की तरह, रूपाली गांगुली की अनुपमा ने इस हफ्ते भी 2.3 की रेटिंग दर्ज की.

Anupama
Anupama

Read Also- TRP Report Week 19: टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते भी अनुपमा को नहीं हिला पाया कोई, जानें टॉप 5 शोज का हाल

Read Also- Anupama: आध्या के बर्थडे के बहाने अनुज-अनुपमा आएंगे एक दूसरे के करीब, बिताएंगे रोमांटिक लम्हे

Read Also- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान ने कर ली रूही संग सगाई, अभीरा को धोखा देकर चारु ने शादी करने का किया फैसला


झनक
झनक में हिबा नवाब और कृषाल आहूजा मेन लीड में हैं. उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है और यह तुरंत हिट हो गई है. इस हफ्ते शो को 2.0 की टीआरपी रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते से इसमें थोड़ा उछाल देखा गया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है
रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. अभीरा अरमान और रूही का लव ट्रायंगल सबको रोमांचित कर रहा है. इस हफ्ते शो को 2.0 की टीआरपी रेटिंग मिली है. झनक की ही तरह इसमें भी थोड़ी तेजी देखी गई.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh rishta kya kehlata hai

गुम है किसी के प्यार में
झनक और ये रिश्ता क्या कहलाता है को टक्कर देते हुए शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा के ‘गुम है किसी के प्यार में‘ को भी 2.0 की रेटिंग मिली है. ईशान और सवी की कहानी उन्हें लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराती है. ऐसी अफवाहें हैं कि शो अब लीप लेने वाला है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin1 3
Trp report week 20: इस हफ्ते भी अनुपमा ने मारी बाजी, जानिये आपके फेवरेट सीरियल की पॉजिशन 4


उड़ने की आशा
उड़ने की आशा को इस हफ्ते 1.6 की टीआरपी रेटिंग मिली है और यह पांचवे स्थान पर है. शो में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा मुख्य भूमिका में हैं. सैली और सचिन की कहानी फैंस को स्क्रीन से बांधे हुए है.

Read Also- TRP कम मिलने पर इन शोज पर लगा ताला, दर्शकों को नहीं कर पाया इम्प्रेस, मेकर्स को हुआ नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें