TRP Report Week 18: टीआरपी रिपोर्ट का फैंस के साथ साथ मेकर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इसी से पता चलता है कि शो का नया ट्रैक कितना एंटरटेनिंग है. जहां कई वीक से उड़ने की आशा टॉप स्पॉट पर बना हुआ था. ऐसे में इस हफ्ते रूपाली गांगुली के शो ने बाजी मारी और नंबर वन पॉजिशन अपने नाम कर लिया. आइये जानते हैं टॉप 10 में किन शोज ने जगह बनाई है.
अनुपमा
अनुपमा कई वीक से टॉप पर आने की कोशिश कर रही थी. मेकर्स भी ट्रैक में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न ला रहे थे. ऐसे में 18वें हफ्ते में शो टॉप पॉजिशन स्पॉट पर आने में कामयाब हुआ. इस हफ्ते इसकी रेटिंग 1.8 है.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर, उड़ने की आशा इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है. लगता है अनुपमा का ट्रैक इस बार दर्शकों को ज्यादा एंटरटेनिंग लगा. हालांकि इसकी रेटिंग भी 1.8 ही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
रेटिंग में गिरावट का सामना करते हुए ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे स्थान पर है. इसे 1.6 रेटिंग मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद कई स्टार्स की पत्ता कटेगा और अभीरा-अरमान हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.
जादू तेरी नजर
जैन इबाद खान और खुशी दुबे का मोस्ट अवेटेड शो कई हफ्ते से चौथे नंबर पर बना हुआ है. इस हफ्ते इसकी टीआरपी रेटिंग 1.5 है. सुपरनैचुरल शो सबसे लंबे समय चल रहे सीरियल को कड़ी टक्कर दे रहा है.
इन शोज ने टॉप 10 में बनाई जगह
लक्ष्मी का सफर इस वीक पांचवें नंबर पर है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों में भारी गिरावट देखी गई और यह छठे नंबर पर आ गया. लीगल ड्रामा एडवोकेट अंजलि अवस्थी और फैमिली ड्रामा मंगल लक्ष्मी में क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर आ गए हैं. दूसरी ओर, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 नौवें नंबर पर बना हुआ है. झनक, जिसमें लीप आने वाला है, वह इस वीक दसवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें- Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉर्डर 2 नहीं OTT फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल, मचाएंगे तबाही