बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘जाट’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गदर 2 जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब अभिनेता ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. चर्चा के अनुसार, अभिनेता एक हाई-बजट एक्शन थ्रिलर में साथ काम करेंगे, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा.
सनी देओल नेटफ्लिक्स के हाई बजट फिल्म में आएंगे नजर
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल की अपकमिंग प्रोजेक्ट का निर्माण द फैमिली मैन 2, राणा नायडू और सिर्फ एक बंदा काफी है के निर्माता सुपर्ण वर्मा की ओर से किया जा रहा है. सुपरस्टार नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ बिग बजट की एक्शन थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, निर्देशक को बोर्ड पर नहीं लाया गया है, उनको लेकर विचार किया जा रहा है.
ओटीटी की दुनिया में सनी देओल की एंट्री
फिलहाल, सनी देओल की फिल्म लेखन के चरण में है और कथित तौर पर सनी की उपलब्धता और स्क्रिप्ट की तत्परता के आधार पर प्रोडक्शन टाइमलाइन तय की जाएगी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सनी इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को लुभाने के बाद डिजिटल दुनिया में उनकी शुरुआत होगी.
सनी देओल के पास है कई फिल्में
इस बीच, सनी के पास वर्कफ्रंट में कई फिल्में शामिल है. वह अपनी कल्ट क्लासिक बॉर्डर 2 के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उनके पास राजकुमार संतोषी की लाहौर 1947 भी है. फिल्म में अभिनेता प्रीति जिंटा, शबाना आजमी और अली फजल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे.
यह भी पढ़ें- Gangers OTT Release: एक्शन के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का! जब ओटीटी पर धूम मचाएंगे सुंदर सी और वडिवेलु