TRP Report Week 11: हफ्ते 11 की टीआरपी रेटिंग आ गई है. फिर से राजन शाही का सीरियल अनुपमा नंबर एक पर बना हुआ है. यह पारिवारिक ड्रामा लगातार चार्ट्स पर राज कर रहा है. उड़ने की आशा दूसरे स्थान पर है और ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर पर है. इस हफ्ते भी गुम है किसी के प्यार में टॉप 5 शोज की लिस्ट से दूर है. आइए आपको टॉप 10 शोज का नाम बताते हैं, जो दर्शकों को इस वीक इम्प्रेस करने में सफल रहा.
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कौन रहा सबसे आगे
- अनुपमा
- उड़ने की आशा
- ये रिश्ता क्या कहलाता है
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- एडवोकेट अंजिल अवस्थी
- मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर
- जादू तेरी नजर
- झनक
- मंगल लक्ष्मी
- शिव शक्ति
राघव के अतीत का पन्ना खुला अनुपमा के सामने
अनुपमा का ट्रैक काफी मजेदार और दिलचस्प हो गया है. मेकर्स ने राघव की कहानी अभी शुरू की है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. शो में दिखाया जा रहा कि अनु के सामने राघव का पास्ट सामने आ चुका हैं. राघव की मां ने ही उसे सबकुछ बताया है. दूसरी तरफ राघव के जेल से बाहर निकलने के बाद अनु उसे उसकी मां से मिलवाती है. दूसरी तरफ मोहित कोठारी निवास आता है और उसे देखकर ख्याति के होश उड़ जाते हैं. ख्याति का बेटा मोहित है और इस राज के बारे में अभी तक कोई नहीं जानता. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही रोहित और शिवानी का ट्रैक खत्म होने वाला है. रोहित और शिवानी की मौत एक विस्फोट के दौरान हो जाएगी. रोहित का रोल निभा रहे रोमित राज ने कंफर्म कर दिया कि वह शो को छोड़ रहे हैं. अब देखना होगा कि रोहित की जगह कोई और एक्टर आते हैं या मेकर्स नया ट्विस्ट लाते हैं.