16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Movies on OTT: एक्शन छोड़, कॉमेडी फिल्मों के दीवाने हुए दर्शक, इस हफ्ते इन मूवीज को मिले ताबड़तोड़ व्यूज

Top 5 Movies on OTT: यह हफ्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए काफी रोमांचक रहा. हाल ही में रिलीज हुई रिपोर्ट कार्ड में 11 से 17 अगस्त 2025 के बीच सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है. व्यूअरशिप के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बाजी मार ली और सभी को पीछे छोड़ दिया.

Top 5 Movies on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों और वेब सीरीज का जलवा लगातार बना रहता है. हर हफ्ते व्यूअरशिप के आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों को किस तरह की फिल्में और कहानियां सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं. इस बार यानी 11 से 17 अगस्त 2025 के बीच का OTT रिपोर्ट कार्ड आ चुका है और इसमें एक बार फिर कॉमेडी का जादू छाया रहा. अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन पर अपनी जगह बनाई. वहीं जॉन अब्राहम की तेहरान को चौथा स्थान मिला. आइए जानते हैं इस हफ्ते किन टॉप 5 फिल्मों ने दर्शकों को सबसे ज्यादा बांधे रखा.

हाउसफुल 5 – 32 लाख से ज्यादा व्यूज

OTT लिस्ट में सबसे ऊपर रही है हाउसफुल 5. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और रिलीज के बाद से ही लगातार ट्रेंड कर रही है. इस हफ्ते इसे 32 लाख से ज्यादा बार देखा गया. हालांकि, पिछले हफ्ते इसके आंकड़े 50 लाख से ऊपर थे, लेकिन फिर भी यह अन्य फिल्मों से काफी आगे रही. हाउसफुल सीरीज की कॉमेडी और ड्रामा ने एक बार फिर लोगों को हंसाने में सफलता पाई है.

परांथु पो – 26 लाख व्यूज

दूसरे नंबर पर जगह तमिल फिल्म परांथु पो ने बनाई है. जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. यह फिल्म एक रोड म्यूजिकल कॉमेडी है जिसमें पिता और बेटे का रिश्ता मुख्य आकर्षण है. दोनों की रोड ट्रिप के दौरान होने वाले मजेदार किस्से और गाने दर्शकों को खूब पसंद आए. इसे इस हफ्ते करीब 26 लाख बार देखा गया, जिससे यह सीधे नंबर 2 पर पहुंच गई.

Oho Enthan Baby – 20 लाख व्यूज

तीसरे स्थान पर नेटफ्लिक्स की तमिल फिल्म Oho Enthan Baby है. इसकी कहानी एक फिल्ममेकर की है जो अपने टूटे हुए दिल के दर्द को कैमरे पर उतार देता है. कहानी भावनाओं से भरपूर है और दर्शकों को इससे काफी कनेक्ट करने का मौका मिला. यही वजह रही कि इसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया. भले ही यह मसाला एंटरटेनर नहीं है, लेकिन इसके इमोशनल कंटेंट ने दर्शकों का ध्यान खींचा.

तेहरान – 17 लाख व्यूज

जॉन अब्राहम की तेहरान चौथे नंबर पर रही. यह फिल्म जासूसी और एक्शन से भरपूर है. जी5 पर रिलीज हुई इस फिल्म में जॉन अब्राहम का दमदार अंदाज देखने को मिला है. निर्देशक अरुण गोपालन ने फिल्म को रोमांचक अंदाज में प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को थ्रिल का पूरा मजा मिला. इस हफ्ते इसे 17 लाख बार देखा गया. हालांकि, उम्मीद थी कि फिल्म टॉप 3 में जगह बनाएगी लेकिन भारी कॉम्पिटिशन के चलते इसे चौथे नंबर पर संतोष करना पड़ा.

3BHK – 13 लाख व्यूज

पांचवें नंबर पर जगह बनाई अमेज़न प्राइम वीडियो की तमिल फिल्म 3BHK ने. यह फिल्म अरविंद सचिदानंदम की मशहूर कहानी 3BHK वीडू पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ, आर. सरथकुमार, देवयानी और मीठा रघुनाथ जैसे कलाकारों ने शानदार काम किया. यह कहानी आम इंसान की जिंदगी और उनके संघर्ष को बेहद खूबसूरती से दिखाती है. इसे इस हफ्ते 13 लाख बार देखा गया.

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 25: 25 दिन बाद भी कायम है ‘महावतार नरसिम्हा’ का जादू, बॉक्स ऑफिस पर हुआ सुनामी जैसा धमाका

ये भी पढ़ें: 3 Idiots में ‘कहना क्या चाहते हो’ बोलने वाले प्रोफेसर अच्युत पोद्दार का निधन, 91 की उम्र में बुझा एक्टिंग का सितारा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel