16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 25: 25 दिन बाद भी कायम है ‘महावतार नरसिम्हा’ का जादू, बॉक्स ऑफिस पर हुआ सुनामी जैसा धमाका

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 25: अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर तय किया है. 25वें दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, हालांकि अब इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. फिर भी यह भारतीय एनिमेटेड सिनेमा में एक मील का पत्थर बन गई है.

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 25: अश्विन कुमार की ओर से निर्देशित एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा 2025 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक बन चुकी है. यह फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है. रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालांकि अब इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 25वें दिन लगभग 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

25वें दिन का कलेक्शन 

बता दें, फिल्म अब तक दुनियाभर में 267 करोड़ रुपये बटोर चुकी है, जिसमें से 210.5 करोड़ रुपये भारत नेट कलेक्शन और 16.25 करोड़ रुपये ओवरसीज कलेक्शन शामिल हैं. फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि था फिल्म मात्र 40 करोड़ रुपए के कंट्रोल्ड बजट में बनाई गई थी और अब यह फिल्म मेकर्स के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के दो अवतारों वराह और नरसिम्हा पर आधारित है. वराह अवतार में भगवान विष्णु धरती माता को असुर हिरण्याक्ष से बचाते हैं. 

प्रह्लाद की भक्ति में आए भगवान विष्णु 

इसके बाद हिरण्याक्ष का भाई हिरण्यकशिपु बदला लेने के लिए खुद को ईश्वर घोषित कर देता है. लेकिन उसका बेटा प्रह्लाद विष्णु का परम भक्त रहता है. अंत में भगवान विष्णु नरसिम्हा अवतार धारण कर प्रह्लाद की रक्षा करते हैं और हिरण्यकशिपु का वध करते हैं. यह फिल्म सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं बल्कि आस्था, न्याय और धर्म की जीत को दर्शाती है. शानदार एनिमेशन, भव्य विजुअल्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर ने इसे भारतीय एनिमेटेड सिनेमा की मील का पत्थर बना दिया है.

ये भी पढ़ें: 3 Idiots में ‘कहना क्या चाहते हो’ बोलने वाले प्रोफेसर अच्युत पोद्दार का निधन, 91 की उम्र में बुझा एक्टिंग का सितारा

ये भी पढ़ें: Manika Vishwakarma ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज, भारत को दिलाएंगी ग्लोबल मंच पर पहचान

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel