Manika Vishwakarma: भारत को इस साल अपनी नई मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मिल गई हैं. राजस्थान के जयपुर में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने ताज अपने नाम किया. खिताब जीतने के बाद उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. इस खिताब के साथ ही अब मनिका विश्वकर्मा भारत की ओर से थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगी, जहां 130 देशों की सुंदरियां एक मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास दिखाएंगी.
मनिका का सफर
मनिका विश्वकर्मा का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. गंगानगर जैसे छोटे शहर से निकलकर उन्होंने बड़े सपनों की उड़ान भरी. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनने से पहले मनिका मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीत चुकी थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली का रुख किया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. यहीं से उन्होंने बड़े मंच पर उतरने की तैयारी की. अब जब वह मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बन चुकी हैं, तो उन पर बड़ी जिम्मेदारी भी आ गई है. भारत की ओर से दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना गर्व की बात है.
मनिका ने भावुक होकर कही ये बात
मनिका की जीत सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है. उनका सपना है कि वह भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज लेकर आएं. मनिका ने भावुक होते हुए कहा, “यह सफर मेरे लिए बेहद खास रहा. गंगानगर से दिल्ली तक की यात्रा आसान नहीं थी, लेकिन आत्मविश्वास और साहस ने मुझे यहां तक पहुंचाया. मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों और उन सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया. अब मेरा लक्ष्य भारत का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करना और मिस यूनिवर्स का ताज अपने देश को समर्पित करना है.”
उर्वशी रौतेला ने दी बधाई
मनिका विश्वकर्मा का मानना है कि किसी भी प्रतियोगिता में जीतने के लिए सुंदरता के साथ-साथ आत्मविश्वास और साहस सबसे अहम होते हैं और उन्होंने खुद पर भरोसा किया और लगातार मेहनत की. उनकी इसी लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. मनिका की जीत पर जूरी सदस्य और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने उन्हें बधाई दी और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी. उर्वशी ने कहा कि मनिका में भारत को मिस यूनिवर्स का ताज दिलाने की क्षमता है. अब सबकी नजरें थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट 2025 पर टिकी होंगी, जहां मनिका भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी महाकुंभ की इस पॉपुलर हसीना की एंट्री? बॉलीवुड के फेमस वकील भी घर में शुरू करेंगे राजनीति

