20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMMT: हुकअप कल्चर के जमाने में 90s वाला प्यार चाहती हैं अनन्या पाण्डे, ‘तू मेरी मैं तेरा’ में कार्तिक के साथ रोमांस का तड़का

TMMT: कार्तिक आर्यन और अनन्या पाण्डे की नयी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है. टीजर में अनन्या पाण्डे कहती हैं कि हुकअप कल्चर के जमाने में उन्हें 90s वाला प्यार चाहिए. पढे़ं पूरी खबर…

TMMT: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बार फिर पर्दे पर साथ आने वाले हैं और उनकी आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. ये टीजर शनिवार यानी 22 नवंबर 2025 को रिलीज हुआ और आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया. फिल्म को करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा है और इसे समीर विदवान्स ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने पहले कार्तिक के साथ सत्यप्रेम की कथा मूवी बनाई थी. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर के तहत बनाई गयी है. 

कार्तिक खुद को बताते हैं मम्मा’s बॉय

टीजर की शुरुआत एक खूबसूरत लाइन से होती है, “अगर तुम्हारे पास एक और हफ्ता बचा है, तो उसे अपने जीवन का सबसे अच्छा हफ्ता बनाओ.” इसके तुरंत बाद वीडियो एक खूबसूरत इंटरनेशनल लोकेशन में शिफ्ट हो जाता है, जहां कार्तिक शर्टलेस नजर आते हैं और मस्ती में खुद को “मम्मा’s बॉय” कहते हैं.

हुकअप कल्चर नहीं 90s का प्यार

इसके बाद इंट्री होती है अनन्या पाण्डे की. दोनों साथ ट्रिप पर नजर आते हैं. जगह-जगह घूमते हुए दोनों में हल्की-फुल्की नोकझोंक होती रहती है और अनन्या कई जगह कार्तिक की हरकतों से परेशान दिखती हैं. बैकग्राउंड में विशाल–शेखर का एक फास्ट-पेस्ड और कैची गाना चलता है जो टीजर का वाइब और भी मजेदार बना देता है. इसी बीच अनन्या कहती हैं कि आज के हुकअप कल्चर के जमाने में उन्हें 90s वाला प्यार चाहिए. टीजर एक मजेदार सीन पर खत्म होता है, जहां बीच पर घूमते वक्त अनन्या को जेलीफिश काट लेती है, और कार्तिक ये देखकर और भी तंग करने के मूड में लगते हैं.

कार्तिक-अनन्या की ऑन स्क्रीन दूसरी जोड़ी

बता दें, ये फिल्म कार्तिक और अनन्या की दूसरी ऑन-स्क्रीन जोड़ी है. इससे पहले दोनों ‘पति-पत्नी और वो’ में साथ नजर आ चुके हैं. इस बार फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. टीजर देखकर लगता है कि फिल्म रोमांस, कॉमेडी और ट्रैवल वाइब का मजेदार कॉम्बिनेशन होने वाली है.

यहां देखें टीजर

ALSO READ: Smriti-Palash Wedding: भाई की शादी टलने से पहले बेहद खुश थीं पलक मुच्छल, ‘प्यारा भईया मेरा’ गाने पर थिरकती दिखीं

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel