Smriti-Palash Wedding: सिंगर पलक मुच्छल इन दिनों अपनी जिंदगी के बहुत ही खास लम्हों को एंजॉय कर रही हैं. उनके छोटे भाई पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. हर फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हाल ही में पलक ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे.” अब पलाश के संगीत से एक वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी का दिल छू लिया.
वीडियो में पलक अपने भाई के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. जैसे ही गाना “प्यारा भैया मेरा दूल्हा राजा बनके आ गया” बजता है, पलक पूरे दिल से डांस करती हैं और वीडियो के आखिर में पलाश इतने भावुक हो जाते हैं कि उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. पलक भी उन्हें गले लगाकर संभालती नजर आती हैं.
क्रिकेट फील्ड में स्मृति मंधाना को किया था प्रपोज
संगीत में स्मृति ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं पलाश सफेद कुर्ता-पायजामा और गोल्डन जैकेट में काफी स्टाइलिश नजर आए. शादी की रस्मों की शुरुआत 21 नवंबर को हल्दी से हुई और उसके फोटो-वीडियो इंटरनेट पर छा गए. पलाश और स्मृति ने 20 नवंबर को अपनी सगाई कंफर्म की थी. पलाश ने स्मृति को मैदान में प्रपोज किया था और उस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. दूसरी तरफ स्मृति भी अपनी टीम के साथ फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ के गाने पर थिरकती हुई दिखाई दीं.
पिता को हार्ट अटैक, शादी टली

फिलहाल, शादी रोक दी गई है, क्योंकि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसलिए 23 नवंबर को होने वाली शादी कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पलाश और स्मृति 2019 से साथ हैं और अक्सर दोनों को मैचों और ईवेंट्स के दौरान एक साथ देखा जाता रहा है.
ALSO READ: Bigg Boss 19: मालती ने “लेडी बॉस तान्या” पर क्यों उठाया हाथ? घरवालों ने दिये शॉकिंग रिएक्शन

