23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC में जेठालाल को मिलने वाले ऑडियंस के प्यार पर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक पूरी पीढ़ी…

TMKOC के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने शो में मिलने वाले दर्शकों के प्यार को एक लाइफ चेंजिंग जर्नी बताया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में शू के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक पूरी पीढ़ी हमारे शो को देखकर बड़ी हुई है.'

Audio Book

ऑडियो सुनें

TMKOC: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबसे ज्यादा जिस किरदार पर दर्शकों ने प्यार प्यार लुटाया है, वह किरदार जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी का है. जेठालाल और दया की केमिस्ट्री, जेठिया और बापूजी का प्यार, भिड़े और जेठालाल की नोकझोंक और टप्पू के साथ शरारत. दिलीप जोशी शो के हर रिश्ते में बखूबी बैठे हैं. सही मायने में तारक मेहता अब सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक इमोशन बन गया है. ऐसे में दर्शकों से मिलने वाले प्यार पर जेठालाल का क्या रिएक्शन, आइए हम आपको बताते हैं.

‘एक पूरी पीढ़ी हमारे शो को देखकर बड़ी हुई है’

दिलीप जोशी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमारा दर्शक वर्ग शानदार और उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है, जिसमें एक नई लोग भी हमसे जुड़ा है. कई नए पीढ़ी के लोग शो देखने लगे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अक्सर दोस्तों से मिलता हूं जिनके छोटे बच्चे, केवल 4-5 साल के हैं, और वे बिल्कुल तारेक मेहता का उल्टा चश्मा देखने के लिए दीवाने हैं. हर कुछ सालों में, हम दर्शकों के एक नए सेट को शो से जुड़ते हुए देखते हैं, जो इसे मजबूती से आगे बढ़ाए रखता है. जब मैं लोगों से मिलता हूं, तो वे मुझे कहते हैं, “सर, हमारा तो पूरा बचपन आपको देखते हुए गुजरा है. हम आपके देखने में बड़े हुए हैं. यह शो पिछले 17 सालों से ऑन-एयर है, हम जब स्कूल में थे तब भी देखा, कॉलेज गए तब भी देखा और अब नौकरी जॉइन कर ली है, शादी हो गई है और हम अभी भी आपका शो देखते हैं. एक पूरी पीढ़ी हमारे शो को देखकर बड़ी हुई है.”

‘मेरे लिए एक लाइफ चेंजिंग सफर रहा है’

दिलीप जोशी ने आगे कहा, ‘मैं इनकार नहीं कर सकता कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा मेरे लिए एक लाइफ चेंजिंग सफर रहा है. जो अपार प्रेम और प्रशंसा मुझे दर्शकों से मिली है, वह वास्तव में असाधारण है. बुजुर्ग दर्शकों से लेकर छोटे बच्चों तक, जीवन के सभी क्षेत्रों से—हर किसी ने मुझ पर प्यार बरसाया है. जब लोग हमारा शो देखते हैं और मुस्कुराते हैं, तो यह एक आशीर्वाद जैसा लगता है. आज की तेज-तर्रार दुनिया में, जहां लोगों के पास जुड़ने का समय नहीं होता, हमारा शो खुशी और एकता का स्रोत बन गया है. मैं इस अनुभव के लिए सच में आभारी महसूस करता हूं.’

हिट शो बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी बोले, ‘मैं हमेशा मानता हूं कि अगर एक सीन अच्छा बनेगा तो एपिसोड अच्छा होगा. अगर एपिसोड अच्छा आता है, तो हमारा शो लंबे समय तक चलेगा. जब हम एक्टिंग कर रहे होते हैं और अगर मुझे ऐसा कोई पॉइंट मिलता है जहां हम सुधार कर सकते हैं, तो मैं सुझाव देता हूं. मुझे अगर लगता है कि यह सीन या पल बेहतर हो सकता है, तो मैं टीम को सूचित करता हूं. जब एक शो सफल हो जाता है, तो उस सफलता को बनाए रखने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. एक हिट शो को बनाए रखना कभी आसान नहीं होता—इसके लिए निरंतर प्रयास, समर्पण और पहले से भी ज्यादा प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है. अगर मेरा अनुभव मेरे सह-कलाकारों के लिए किसी भी तरह की मदद कर सकता है, तो मैं हमेशा उन्हें सुझाव दूंगा क्योंकि आखिर में सीन अच्छी तरह निकलना चाहिए. लोगों को एक सीन में 3-4 असली पंच मिल जाते हैं तो वह सीन अच्छे से काम कर जाता है.’

‘भगवान ने मुझे दर्शकों का मनोरंजन…’

एक्टर ने आगे कहा, ‘हम यहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए हैं और मुझे लगता है कि मुझे इसके लिए अपना बेस्ट देना चाहिए. भगवान ने मुझे दर्शकों का मनोरंजन करने का यह अवसर और स्थिति दी है. हर एक को ये मौका नहीं मिलता. इस उद्योग में कितने सारे एक्टर हैं और उनमें से मुझे इस अवसर के लिए चुना गया, इसलिए आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. मेरा लक्ष्य कड़ी मेहनत करना और जितने संभव हो सके लोगों तक पहुंचना है.’

यह भी पढ़े: TMKOC: जेठालाल का ये पॉपुलर डायलॉग हुआ शो से बैन! वजह जानकार हो जायेंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel