30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC: जेठालाल का ये पॉपुलर डायलॉग हुआ शो से बैन! वजह जानकार हो जायेंगे हैरान

TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के साथ-साथ लाखों लोगों के लिए एक इमोशन भी है. 2008 से अबतक यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. इसी बीच हम आपसे इस शो के एक पॉपुलर डायलॉग के बैन होने का किस्सा आपसे साझा करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

TMKOC: दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल का ‘ऐ पागल औरत’ डायलॉग तो आपने सुना ही होगा, जो अब एक मीम मटेरियल बन गया है. यह डायलॉग ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का सबसे पसंदीदा डायलॉग है, जिसे जेठालाल, दिशा वकानी उर्फ दयाबेन के हरकतों से परेशान होने के बाद बोलते थे. हालांकि, यह लाइन दयाबेन के शो से एग्जिट होते ही सुनाई देना बंद हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस डायलॉग पर बैन लग चूका है? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का किस्सा क्या था.

दिलीप जोशी ने खुद बनाया ये डायलॉग

सौरभ पंत के साथ एक पॉडकास्ट में दिलीप जोशी ने इस डायलॉग से जुड़ा एक किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा, ‘ऐ पागल औरत वाला डायलॉग मैंने खुद इम्प्रोवाइज किया था. सेट पर एक ऐसी सिचुएशन आई थी, जब दया ने वैसा रिएक्ट किया, तो सीन करते-करते ये मेरे मुंह से निकल गया.’ एक्टर की यह लाइन देखते ही देखते इतनी पॉपुलर हो गई कि लोगों ने इसे मीम मटेरियल बना दिया. लोगों को अक्सर जेठालाल और दयाबेन के बीच होने वाली नोकझोंक में यह लाइन सुनने को मिल ही जाती थी.

क्यों हुआ डायलॉग बैन?

तारक मेहता शो का यह पसंदीदा डायलॉग ‘ऐ पागल औरत’ हमेशा के लिए बैन कर दिया गया क्योंकि कुछ महिलाओं ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी. एक्टर ने पॉडकास्ट में आगे कहा, ‘एक महिला आंदोलन के संवाद के खिलाफ इस डायलॉग पर आपत्ति जताई गई थी. उन्हें लगा कि यह महिलाओं के लिए अपमानित लाइन है. यह महिला मुक्ति आंदोलन या कुछ और था और मुझे बताया कि इस डायलॉग को दोबारा कभी न बोलूं.’ इसी के बाद जेठालाल के मुंह से कभी इस लाइन को नहीं सुना गया.

यह भी पढ़े: Allu Arjun: 100-150 करोड़ छोड़िए, पुष्पा भाऊ ने एटली की नई फिल्म के लिए वसूली तगड़ी फीस, रकम जानकर थम जाएंगी सांसें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel