OG Box Office Day 1: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है. दर्शकों का लंबे समय से इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और पहले ही दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर यह साबित कर दिया कि फैंस का जोश किसी तूफान से कम नहीं.
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में 25.8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. खास बात यह है कि फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ से था, लेकिन पवन कल्याण और इमरान हाशमी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार पकड़ बनाई. वहीं ‘जॉली एलएलबी 3’ अपने सातवें दिन भी 5 करोड़ का आंकड़ा पार करने में संघर्ष करती रही.
इमरान हाशमी का साउथ डेब्यू
बॉलीवुड में रोमांटिक और सीरियल किसर की छवि रखने वाले इमरान हाशमी ने पहली बार साउथ सिनेमा में कदम रखा है. फिल्म में उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया. पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार के सामने भी उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने खास असर डाला. रिलीज के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की बौछार देखने को मिली.
करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग
इमरान हाशमी के करियर के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई है. 2017 की ‘बादशाहो’ उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी, जिसने पहले दिन 12.60 करोड़ कमाए थे. लेकिन ‘ओजी’ ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी.
दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रिया
समीक्षकों ने फिल्म की कहानी, एक्शन और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस को खूब सराहा है. पवन कल्याण की दमदार अदाकारी और इमरान हाशमी के गैंगस्टर अंदाज ने दर्शकों को प्रभावित किया. प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन जैसे कलाकारों का अभिनय भी कहानी को मजबूती देता है.
फिल्म की खासियत
सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन, तेज रफ्तार स्क्रीनप्ले और स्टार पावर का जबरदस्त मेल है. शुरुआती कलेक्शन को देखकर यह साफ है कि आने वाले दिनों में ‘ओजी’ बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है.
यह भी पढ़ें: Defamation: समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी पर किया मानहानि का केस, हाईकोर्ट में मामला दर्ज

