23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Paradise: अर्जुन सरकार के बाद ‘जदाल’ बनकर लौटे सुपरस्टार नानी, फर्स्ट लुक देख इंटरनेट पर मच गया तहलका

The Paradise: साउथ स्टार नानी की आने वाली फिल्म द पैराडाइज से उनके किरदार ‘जदाल’ का लुक रिलीज हो गया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. पोस्टर में नानी बहुत अलग और खतरनाक नजर आ रहे है, जिसपर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

The Paradise: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “द पैराडाइज” को लेकर खूब चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने नानी के किरदार का फर्स्ट लुक जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म में नानी एक अनोखा और दमदार किरदार ‘जदाल’ निभाने वाले हैं, जिसका लुक देखकर फैंस हैरान रह गए. मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नानी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका अंदाज बेहद अलग नजर आ रहा है. 

नानी का ‘जदाल’ अवतार

पोस्टर में घनी दाढ़ी, लंबी मूंछें और दो चोटियों वाला यह लुक नानी को एक खतरनाक और बेबाक व्यक्तित्व देता है. आंखों पर काला चश्मा और गले में ब्लैक-सिल्वर ज्वेलरी के साथ उनका स्टाइल बिल्कुल अनोखा लग रहा है. मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इसका नाम है जदाल… Calling a spade a spade #THEPARADISE”. नानी का यह नया अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. किसी ने इस लुक को ‘गैंगस्टर ड्रामा’ का परफेक्ट उदाहरण बताया, तो किसी ने पूछा कि क्या यह लुक किसी पुराने किरदार से प्रेरित है. वहीं एक ने लिखा, “जदाल का यह मॉडर्न लुक और चोटियां देखकर दंग रह गया हूं.”

फिल्म के स्टारकास्ट

‘द पैराडाइज’ का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है, जिन्होंने पहले भी नानी के साथ फिल्म ‘दशहरा’ में काम किया था. इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक के सिकंदराबाद पर बनाई गई है, जिसमें एक हाशिए पर पड़े समुदाय की कहानी दिखाई जाएगी, जो एक नेता की तलाश में है. यह एक्शन थ्रिलर दर्शकों को एक अलग दौर और माहौल का अनुभव कराएगी. इस फिल्म में नानी के साथ जान्हवी कपूर मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी. वहीं मोहन बाबू और राघव जुयाल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म को तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में रिलीज किया जाएगा, जिससे इसकी पहुंच वैश्विक दर्शकों तक होगी.

ये भी पढ़ें: Kingdom Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर चल रही विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’, 8वें दिन हुआ बुरा हाल

ये भी पढ़ें: Rakshabandhan Special Movies: राखी पर फूटेगा इमोशंस का बम, भाई-बहन के प्यार और तकरार वाली इन फिल्मों को देखना न भूलें

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel