Kingdom Box Office Collection Day 8: विजय देवरकोंडा की लेटेस्ट एक्शन-थ्रिलर फिल्म किंगडम के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर सफर आसान नहीं लग रहा. रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की थी और फैन्स को उम्मीद थी कि यह लंबे समय तक ताबड़तोड़ कमाई करेगी. लेकिन, ओपनिंग के बाद से ही फिल्म की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती गई. अब आठवें दिन के आंकड़ों में इसकी कमाई में भारी गिरावट आ चुकी है.
गुरुवार को कितनी हुई कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती रिपोर्ट्स केअनुसार, किंगडम ने अपने 8वें दिन यानी गुरुवार को सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तेलुगु राज्यों में इस दिन फिल्म की थिएटर ऑक्यूपेंसी महज 12.17% रही, जो बताती है कि अब दर्शकों की संख्या काफी घट गई है. वहीं, फिल्म का तमिल डब वर्जन भी ज्यादा दर्शक खींचने में नाकाम रहा और उसकी ऑक्यूपेंसी 12.10% दर्ज की गई. फिल्म अब तक कुल 47.40 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है.
शुरुआत में मिली थी दमदार ओपनिंग
रिलीज के पहले दिन किंगडम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. बड़े स्टारकास्ट, एक्शन से भरपूर ट्रेलर और अनिरुद्ध रविचंदर के म्यूजिक ने दर्शकों का ध्यान खींचा था. लेकिन, दूसरे दिन से ही कलेक्शन में गिरावट आने लगी और फिर वीकडे में यह गिरावट और तेज हो गई. गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को नागा वामसी और साई सौजन्या ने सिथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इसमें विजय देवरकोंडा के साथ सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे, मनीष चौधरी, बाबुराज और गोपराजु रमणा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
वीकेंड में क्या होगा?
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, विशाखापट्टनम, केरल और श्रीलंका जैसे खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है, जिससे इसे विजुअल तौर पर शानदार लुक मिला है. वहीं, म्यूजिक का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाला है, जो साउथ सिनेमा के टॉप कंपोजर्स में गिने जाते हैं. अब जबकि फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट हो रही है, मेकर्स को वीकेंड पर अच्छी उम्मीदें होंगी. अगर शनिवार और रविवार को दर्शकों की संख्या बढ़ती है, तो किंगडम अपने बॉक्स ऑफिस ग्राफ में थोड़ा सुधार ला सकती है. लेकिन अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो यह फिल्म अपने शुरुआती हफ्ते की तुलना में आगे ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगी.
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan Special Movies: राखी पर फूटेगा इमोशंस का बम, भाई-बहन के प्यार और तकरार वाली इन फिल्मों को देखना न भूलें

