The Kapil Show: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट सीजन में धमाकेदार वापसी की है, जहां उनकी मिमिक्री स्किल्स ने दर्शकों को बांध लिया है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड्स में उनके रोल्स काफी चर्चे में रहे हैं. हाल ही में सुनील ने आमिर खान की बेजोड़ नकल कर आमिर को ही हैरान कर दिया, जबकि कार्तिक आर्यन और अननया पांडे वाले एपिसोड में उन्होंने पूरे शो पर कब्जा जमा लिया था. अब उनका एक और क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उनके पास कागज नहीं था तो वे अपने दादाजी की धोती पर लिखा करते थे.
दादाजी की धोती पर लिखते थे
दरअसल, द ग्रेट इंडियन कपिल शो अब नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में शो पर गेस्ट के रूप में भोजपुरी इंडस्ट्री तीन दिग्गज कलाकार पहुंचे थे. पवन सिंह, निरहुआ और मनोज तिवारी की तिकड़ी ने शो का पूरा माहौल बदल कर रख दिया. इसी शो के बीच में सुनील ने लिरिसिस्ट का रोल किया था. इसमें वह गांव के किसी लिरिसिस्ट का रोल कर रहे थे. स्टेज पर सुपरस्टार्स के सामने वे कहते हैं कि हमने बहुत स्ट्रगल किया है. हमारा पेपर खत्म हो गया. तो हमने दादा जी की धोती पे गाना लिख दिया. इस बात पर तीनों एक्टर ठहाके मारकर हंसने लगे. अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मिमिक्री देखकर हैरान हुए आमिर खान
हाल के एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान का ऐसा गेटअप और अंदाज अपनाया कि लोग हैरान रह गए. सुनील की मिमिक्री सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि खुद आमिर खान को भी बेहद पसंद आई. सुनील की इस परफॉर्मेंस पर आमिर खान ने भी खुलकर रिएक्शन दिया. मीडिया से बातचीत में आमिर ने कहा कि इसे मिमिक्री कहना भी कम होगा. उनके मुताबिक, सुनील का अंदाज इतना असली था कि उन्हें एक पल के लिए लगा जैसे वह खुद को ही देख रहे हों. आमिर ने बताया कि उन्होंने अभी इसका सिर्फ एक छोटा सा क्लिप देखा है, लेकिन अब वह पूरा एपिसोड जरूर देखने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Bassi & Kusha Kapila Dating: क्या कुशा कपिला और बस्सी एक दूसरे को कर रहे हैं डेट? बर्थडे पोस्ट ने किया साफ

