12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Golden Globes 2026: हॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो गोल्डन ग्लोब 2026, भारत में कब और कहां देखें

Golden Globes 2026: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का 83वां समारोह 11 जनवरी को लॉस एंजेलिस में होगा. भारत में दर्शक इसे 12 जनवरी की सुबह 6:30 बजे Jio Hotstar पर लाइव देख सकेंगे. नॉमिनेशन और होस्ट ने उत्साह बढ़ा दिया है.

Golden Globes 2026: फिल्म और अमेरिकी टेलीविजन जगत की सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह समारोह साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों और टीवी शोज की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करेगा.

कब और कहां होगा आयोजन

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन 11 जनवरी 2026 को अमेरिका के बेवर्ली हिल्टन होटल, लॉस एंजेलिस में किया जाएगा. यह वही प्रतिष्ठित वेन्यू है, जहां हर साल हॉलीवुड की नामचीन हस्तियां रेड कार्पेट पर नजर आती हैं.

अमेरिका में लाइव टेलीकास्ट की डिटेल

अमेरिका में यह अवॉर्ड समारोह CBS Television Network पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. यह शो ईस्टर्न टाइम के अनुसार रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और पैसिफिक टाइम के अनुसार शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक चलेगा. इसके अलावा, यूएस में दर्शक इसे Paramount+ पर लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं.

भारत में कब और कहां देखें गोल्डन ग्लोब 2026

भारतीय दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को देखने को मिलेगा. भारत में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का लाइव प्रसारण सुबह 6:30 बजे से Jio Hotstar पर किया जाएगा. यानी भारतीय फैंस सुबह-सुबह हॉलीवुड सितारों की चमक देख सकेंगे.

होस्ट, नॉमिनेशन और नई कैटेगरी

इस बार भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की मेज़बानी अमेरिकी कॉमेडियन और अभिनेत्री निक्की ग्लेज़र (Nikki Glaser) करेंगी. वह लगातार दूसरे साल इस समारोह को होस्ट कर रही हैं. नॉमिनेशन की घोषणा 8 दिसंबर 2025 को की गई थी. खास बात यह है कि इस साल पहली बार Best Podcast कैटेगरी को शामिल किया गया है.

फिल्म और टीवी नॉमिनेशन में कौन आगे

फिल्म कैटेगरी में Leonardo DiCaprio की फिल्म One Battle After Another को सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं Sentimental Value को 8 और Sinners को 7 नॉमिनेशन प्राप्त हुए हैं. टीवी कैटेगरी में The White Lotus ने 6 नॉमिनेशन के साथ बढ़त बनाई है, जबकि Adolescence भी मजबूत दावेदार के रूप में सामने आया है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की पहली झलक, रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel