23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teri Meri Doriyaann: नहीं मरा है गैरी, साहिबा से होगी मुलाकात, अपने ही घर में चोरी करेगी सीरत!

तेरी मेरी डोरियां के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद कहता है कि बीमा कंपनी जांच के बाद ही पैसा देगी. अंगद ने इस डील के लिए अपना सारा बिजनेस दांव पर लगा दिया था और ये सब वो साहिबा को बताता है. वहीं, शो में गैरी की वापसी हो गई है.

Teri Meri Doriyaann: सीरियल तेरी मेरी डोरियां ने इस साल जनवरी में स्टार प्लस पर शुरुआत की. इतने कम समय में ही सीरियल ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर, अंगद और साहिबा का किरदार निभा रहे है. दोनों की जोड़ी काफी जमती है. टीआरपी लिस्ट में इसने रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है. शो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस बीच खबरें थी कि शो में दोबारा से गैरी यानी तुषार ढेंबला वापसी कर रहे हैं. शो में उनकी कहानी दिखाई जा रही है, लेकिन चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया गया है. अंगद का नाम लेकर किसी ने हीरा ले लिया और इस बात से अंगद काफी परेशान है. अंगद उस शख्स का पता लगाना चाहता है. हालांकि साहिबा को लगता है कि ये सनी सोदू नाम के शख्स ने किया है.

तेरी मेरी डोरियां में गैरी की एंट्री

तेरी मेरी डोरियां में गैरी के वापस आने से कहानी को नया ट्विस्ट मिलेगा. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि साहिबा सनी सूद की असली पहचान उजागर करने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी. साहिबा मामले की आगे जांच करना चाहती है. वहीं, अंगद को हीरे के आभूषणों में एक बड़ी धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया जाएगा. जिसके बाद साहिबा इस फ्राड के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी. उसके बाद उसकी मुलाकात गैरी से होगी. साहिबा उसे देखकर चौंक जाएगी क्योंकि सबने सोच लिया था कि गैरी की मौत हो चुकी है. वहीं, गैरी ही होगा जो सनी सूद के रूप में अंगद के नाम का दुरुपयोग कर रहा होगा.

गैरी ने तेरी मेरी डोरियां की शूटिंग की शुरू

इडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, तुषार गैरी के रूप में लौट गए है और उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, “तुषार का किरदार गैरी पुनर्जीवित हो गया है, और वह पिछले कुछ दिनों से शो के सेट पर है. तेरी मेरी डोरियां ‘गुम है किसी के प्यार में’ के बाद टीवी पर दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है, इसलिए निर्माता नए ट्विस्ट पेश करके इसे दर्शकों के लिए और अधिक दिलचस्प और मनोरंजक बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही इसमें हर्ष राजपूत की एंट्री हुई थी. हालांकि फिलहाल के लिए हर्ष का किरदार इसमें खत्म हो चुका है.

अंगद ने घरवालों से छिपाई हीरा चोरी होने की बात

तेरी मेरी डोरियां के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद कहता है कि बीमा कंपनी जांच के बाद ही पैसा देगी. अंगद ने इस डील के लिए अपना सारा बिजनेस दांव पर लगा दिया था और ये सब वो साहिबा को बताता है. वो कहता है कि हीरा उसे नहीं मिला और सबकुछ खराब होने वाला है. तभी बरार परिवार का कॉल आता है और अंगद सबकुछ बताने वाला होता है. हालांकि साहिबा उसे रोक देती है. अंगद, साहिबा से कहता है कि उसे इस मामले में पड़ना नहीं चाहिए क्योंकि वो हर बार मुसीबत में फंस जाती है. अंगद और साहिबा बरार हाउस वापस आते है. जबज्योत अंगद से पूछती है कि हीरा लाने के बाद भी वो उदास क्यों है.

सीरत करेगी अपने घर में चोरी

सीरत को एक अनजाने नंबर से कई बार कॉल आता है. सीरत को शख्स कुछ करने के लिए कहता है. सीरत पहले तो इसके लिए सहमत नहीं होती है, लेकिन बाद में वो मान जाती है. उसकी बातें साहिबा सुन लेती है और वो उससे पूछती भी है. सीरत, साहिबा को कुछ भी बताने से मान कर देती है. वहीं, सभी दिवाली मनाते है और सीरत को उस अनजान शख्स का मैसेज आता है. सीरत सोचती है कि उसे काम करने के लिए अंगद और साहिबा को कमरे से बाहर निकालना पड़ेगा. सीरत अंगद के कमरे में जाकर लॉकर से पासकोड चुराने की कोशिश करती है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel