Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘सोढ़ी’ का किरदार निभा चुके एक्टर गुरुचरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहे गुरुचरण सिंह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है.
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि एक्टर आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. इतना ही नहीं, पिछले साल 2024 में तो वह करीब 25-26 दिनों तक लापता भी रहे थे, जिससे उनके परिवार और फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि, अब उनके नए वीडियो ने सबको राहत दी है.
गुरुचरण सिंह: “बहुत जल्द खुशखबरी आने वाली है”
गुरुचरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत जल्द खुशखबरी आने वाली है. आप सभी का शुक्रिया. वाहेगुरु जी सब पर कृपा करें. रब रक्खा जी.”
वीडियो में एक्टर ब्राउन टी-शर्ट और पीली पगड़ी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. मैं लंबे समय बाद आप सभी के सामने आया हूं क्योंकि फाइनली भगवान ने मेरी, मेरे परिवार और मेरे फैंस की प्रार्थना सुन ली. बहुत जल्द आपके साथ एक बड़ी गुड न्यूज शेयर करूंगा.”
क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में होगी वापसी?
उनके इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने राहत की सांस ली है. कई यूजर्स कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि क्या वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी कर रहे हैं? वहीं कुछ उनके अच्छे स्वास्थ्य और नई शुरुआत की कामना कर रहे हैं.
अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि गुरुचरण सिंह आखिर कौन सी खुशखबरी साझा करने वाले हैं, क्या वह अपने पुराने शो में वापसी करेंगे या किसी नए प्रोजेक्ट से दर्शकों के बीच लौटेंगे. इसका पता बहुत जल्द चल जायेगा.
गुरुचरण सिंह किस तारीख को लापता हुए थे?
गुरुचरण सिंह अप्रैल 22, 2024 को लापता हुए थे.
गुरुचरण सिंह ने किस साल ‘तारक मेहता’ शो छोड़ा था?
गुरुचरण सिंह ने 2020 में शो छोड़ दिया था.
गुरुचरण सिंह को किस एक्टर ने रिप्लेस किया था?
बलविंदर सिंह सूरी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण सिंह का पूरा नाम क्या था?
गुरुचरण सिंह का पूरा नाम शो में रोशन सिंह सोढ़ी था.

