Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सभी किरदार अपने आप में बहुत खास हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिनके तकिया-कलाम से ही दर्शक आंख बंद करके उनकी पहचान कर सकते हैं. जैसे कि ‘कैंसल, कैंसल और कैंसल’. इस शब्द को सुनकर जेहन में सिर्फ एक ही नाम आता है, वह है पोपटलाल.
पोपटलाल यानी श्याम पाठक जो 17 साल से इस सुपरहिट कॉमेडी शो का मुख्य हिस्सा हैं. उनकी शादी का ट्रैक आज भी दर्शकों के पसंदीदा एपिसोड में से एक है. उन्होंने साल 2025 की शुरुआत में अपने इस किरदार को 17 साल तक जीने पर एक इंटरव्यू में बात की थी. उनका मानना है कि यह किरदार उनकी जिंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा है.
श्याम पाठक ने 17 साल शो में काम करने पर क्या कहा?
पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक पुराने इंटरव्यू में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कोई और किरदार निभाते हुए नहीं देख सकता. मुझे ऐसा लगता है कि मैं वाकई पोपटलाल की भूमिका निभा रहा हूं. लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह पेशा क्यों चुना, और मेरा जवाब सरल है- अभिनय मुझे एक ही जीवन में कई जिंदगियां जीने का मौका देता है. एक अभिनेता के तौर पर मुझे अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलता है, लेकिन 17 साल तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद पोपटलाल मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है.”
अपने किरदार से बहुत खुश हैं पोपटलाल
उन्होंने आगे कहा, “यह किरदार मेरे असली व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग है- हम दो अपोसिट पोल्स की तरह हैं. लेकिन मैंने इसे हर दिन निभाने का आनंद लिया है और कभी इसके बारे में दोबारा नहीं सोचा. मैंने कभी नहीं सोचा कि अगर तारक का कोई और किरदार निभाता तो कौन होता. मैं अपनी भूमिका निभाकर वाकई खुश हूं और मैंने कभी इसके अलावा कुछ नहीं सोचा.
पोपटलाल के वेडिंग ट्रैक पर क्या बोले?
एक्टर ने कहा, “मैं पोपटलाल के वेडिंग ट्रैक के बारे में सभी निगेटिव कमेंट्स को पॉजिटिव रूप से लेता हूं क्योंकि मुझे पता है कि दर्शक भावनात्मक रूप से इस किरदार से जुड़े हुए हैं. वे हमें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. हर शाम 8:30 बजे वे अपने लिविंग रूम में साथ बैठते हैं, डिनर करते हुए हमारा शो देखते हैं.”
“यह जानकर खुशी होती है कि हम उनके चेहरों पर मुस्कान लाते हैं और उनका मनोरंजन करते हैं. यहां तक कि जब मुझे नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, तो मैं उन्हें सकारात्मक रूप से लेता हूं क्योंकि मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं. इस इंटरव्यू के माध्यम से, मैं कहना चाहता हूं- आइए हम सभी प्रार्थना करें कि पोपटलाल को आखिरकार 2025 में अपनी बेहतर पत्नी मिल जाए.”
यह भी पढ़े: TMKOC के जेठालाल का जब बबिता जी पर फूटा गुस्सा, बोले- फालतू का एटीट्यूड…