Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, jheel mehta, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी पहले जैसा ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. शो को 12 साल हो चुके है, इस दौरान कई कलाकार बदल गए है. लेकिन फैंस को अब भी सारे एक्टर्स बखूबी याद है. इसमें से एक झील मेहता है, जिसने सबसे पहले सोनू का किरदार सोशल मीडिया पर निभाया था. इन दिनों एक्ट्रेस की एक तसवीर खूब देखी जा रही है.
आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का रोल सबसे पहले झील मेहता ने निभाया था. झील काफी पहले तारक शो छोड़ चुकी है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद खूबसूरत तसवीरें है, जिसे देखकर आप भी उनपर फिदा हो जाएंगे. इस बीच झील की एक तसवीर खबरों में है. इस तसवीर में वो ब्लैक ड्रेस में दिख रही है.
झील इस तसवीर में कैमरे को देखकर दिलकश पोज दे रही है. उनके खुले बाल उन्हें और भी हसीन बना रहे है. इस तसवीर पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर लिखते है, 'आपकी तारीफ के लिए कोई शब्द ही नहीं.' एक ने लिखा, 'आपको देखकर हर बार मेरा दिल पिघल जाता है.' एक ने लिखा, 'आपकी आंखें जान ले लेगी.' एक ने लिखा, 'आपको फैंस तारक शो में बहुत मिस करते है.' एक ने लिखा, 'टप्पू के साथ आपकी जोड़ी सबसे अच्छी लगती थी.'
झील को ट्रैवल करना भी बहुत पसंद है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ट्रैवलिंग की तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है. वहीं इतने सालों में झील काफी बदल चुकी है. उनकी खूबसूरत औऱ ग्लैमरस तसवीरों से उनका इंस्टाग्राम भरा पड़ा है.
झील 9 साल की उम्र से तारक शो से जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं. रियल लाइफ में भी सोनू काफी होनहार हैं. झील ने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था. झील ने 10वीं क्लास में 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झील फिलहाल एमबीए कर रही हैं. साथ ही बताया जाता है कि वो मटरफ्लाए नाम की एक ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव का काम भी कर रही हैं.
Posted By: Divya Keshri