Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप जोशी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनका जेठालाल का किरदार वर्ल्डवाइड पॉपुलर है. दर्शक उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. हाल ही में सीरियल में सोनू और टप्पू के शादी वाला ट्रैक चलाया गया. जिसको काफी पसंद किया गया. यही वजह रही कि टीआरपी लिस्ट में यह सीरियल दूसरे नंबर पर आया. अब दिलीप जोशी ने इसपर खुशी जाहिर की.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ब्लॉकबस्टर सफलता पर क्या बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीआरपी चार्ट पर दूसरा स्थान हासिल करने और ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा को पछाड़ने को लेकर बात की. उन्होंने ईटाइम्स संग बात करते हुए शो की सफलता का श्रेय निर्माता असित मोदी को दिया. उन्होंने कहा, “टीआरपी चार्ट में शो के बेहतर परफॉर्मेंस का श्रेय असित भाई और लेखकों को जाता है. स्क्रिप्ट दिलचस्प होनी चाहिए, अभिनेता लगभग वही हैं, बस कुछ बदल गए हैं. अगर स्क्रिप्ट में जान है, तो अभिनेता एक साथ आ सकते हैं और कमाल कर सकते हैं. शुरुआत में, हम टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 शो में जगह बनाते थे, लेकिन पिछले हफ्ते हम नंबर 2 पर थे. यह एक अद्भुत एहसास है.”
दिलीप जोशी से मिलकर क्या कहते हैं फैंस
दिलीप ने यह भी कहा कि कैसे एक पूरी पीढ़ी तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखकर बड़ी हुई है. उन्होंने कहा, “जब मैं लोगों से मिलता हूं, तो वे मुझसे कहते हैं कि हमारा बचपन सिर्फ आपको देखते ही गुजर गया. हम खाना भी शो देखकर ही खाते हैं. सीरियल पिछले 17 सालों से दर्शकों को खूब हंसा रहा है और यह हमारा सौभाग्य है.”
सीरियल के लिए किस ट्रैक ने काम किया
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर के आने की वजह सोनू और टप्पू का मैरिज ट्रैक था. इसमें दिखाया गया कि कैसे दोनों घर से भाग जाते हैं और मंदिर में जाकर शादी करते हैं. भिड़े और जेठालाल इससे परेशान हो जाते हैं. हालांकि सच्चाई तब सामने आती है, जब बच्चे सच का खुलासा करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol ने बॉलीवुड के मुकाबले साउथ की फिल्में ब्लॉकबस्टर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह भूल जाते हैं कि…
यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन