22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी से उलझे जेठालाल, पकड़ा कॉलर, शो छोड़ने की दी धमकी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच बड़ा झगड़ा हुआ है. जिसके बाद एक्टर ने शो तक छोड़ने की धमकी दी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर चर्चा में है. खबर है कि जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच छुट्टी को लेकर झड़प हो गई. मामला इतना बिगड़ गया कि एक्टर ने उनका कॉलर तक पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी.

दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच क्यों हुई लड़ाई

न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो अगस्त के महीने में दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच लड़ाई हुई थी. दरअसल दिलीप कुछ दिनों की छुट्टी लेने के लिए असित के पास पहुंचे थे, लेकिन निर्माता ने बातचीत को टाल दिया. इससे अभिनेता नाराज हो गए और हाथापाई तक की नौबत आ गई. रिपोर्ट में सोर्स ने बताया, ”उस दिन कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था. दिलीप जी इंतजार कर रहे थे कि असित भाई आएं और उनसे अपनी छुट्टियों के बारे में बात करें, लेकिन जब असित भाई आए तो सीधे कुश से मिलने पहुंच गए. इससे दिलीप जी को निराशा हुई.”

दिलीप जोशी ने क्यों शो छोड़ने की दी धमकी

सूत्र ने आगे बताया, ”दिलीप जी को बहुत गुस्सा आया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. दिलीप जी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दे डाली. हालांकि, असित भाई ने उन्हें शांत किया.” सूत्र ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं था, जब दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच सेट पर तकरार हुई थी. दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस हो जाती है.

Also Read- तारक मेहता के जेठालाल उर्फ ​​दिलीप जोशी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से की मुलाकात, गिफ्ट किया ‘जलेबी फाफड़ा’

Also Read- TMKOC को क्या अब एक और लीड एक्टर कहने वाला है अलविदा!, कुश शाह ने खुद बताई सच्चाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel