Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आठ साल से दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी नहीं हुई है. फैंस चाहते हैं कि दिशा में वापस आ जाए, लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस शो के निर्माता असित मोदी के साथ दिख रही है. दोनों ने साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. वीडियो में दिशा, असित के हाथ पर राखी बांधती दिख रही है और उन्हें मिठाई खिलाती है. इस दौरान दोनों एक दूसरे के पैर छूते हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने असिद मोदी की पत्मी नीला मोदी के हाथ पर भी राखी बांधी. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिशा वकानी संग वीडियो असित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… खून का नहीं, दिल का नाता होता है. दिशा वकानी सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ. ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे. वीडियो में दिशा की दोनों बेटियां भी दिख रही है, जो उनके जैसी ही लगती है. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, नए एपिसोड में उनकी उपस्थिति और लंबे समय के बाद उन्हें देखना याद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, प्लीज वापस आ जाओ मैम.
यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़

