21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का बड़ा माइलस्टोन, 4500 एपिसोड पूरे होने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सम्मान की बात है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 4500 एपिसोड पूरे कर लिए. अब इस माइलस्टोन को पूरा करने पर असित मोदी ने अपने टीम के साथ जश्न मनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने कलाकारों, टीम और खासकर दर्शकों का दिल से शुक्रगुजार हूं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई साल 2008 में शुरू हुआ था और इसे 17 साल हो गए. शो ने हाल ही में 4500 एपिसोड पूरे कर एक खास मुकाम पर पहुंच गया है, जिसे मेकर्स ने “हैप्पीसोड्स” नाम दिया है. शो सोनी सब पर शुरु हुआ था और सोनी लिव पर भी स्ट्रीम होता है. शो में दिलीप जोशी (जेठालाल), सुनयना फौजदार (अंजली) और सचिन श्रॉफ (तारक मेहता), अमित भट्ट (चंपकलाल), मुनमुन दत्ता (बबीता), मंदार चांदवडकर (आत्माराम) नजर आते हैं. शो का हिस्सा दिशा वकानी भी थी, लेकिन अब वह नजर नहीं आती. इस खास मौके पर असित मोदी ने अपने दिल की बात कही.

तारक मेहता शो के 4500 एपिसोड पूरे होने पर क्या बोले असित मोदी?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार और क्रू ने 11 सितंबर को सेट पर 4500 एपिसोड पूरे करने का जश्न मनाया. इस दौरान असितत कुमार मोदी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “4500 हैप्पीसोड्स तक पहुंचना हमारे लिए आशीर्वाद और सम्मान की बात है. शो हाल ही में अपने 18वें साल में दाखिल हुआ है और अब भी भारतीय परिवारों में अपनी जगह बनाए हुए है, पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को जोड़ रहा है. यह सफलता सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि उन सभी की है जो शुरू से इस सफर का हिस्सा रहे हैं.आज हमने उनके साथ जश्न मनाया क्योंकि वही शो की असली ताकत हैं. मैं अपने कलाकारों, टीम और खासकर दर्शकों का दिल से शुक्रगुजार हूं. उनके प्यार और समर्थन ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है.”

शो में राजस्थानी फैमिली की हुई है एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टोरी गोोकुलधाम सोसायटी के लोगों पर आधारित है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं. हालांकि उनके बीच बहुत प्यार और अपनापन है. यह शो साप्ताहिक कॉलम दुनिया ने ऊंधा चश्मा से प्रेरित है. हाल ही में शो में नये राजस्थानी फैमिली की एंट्री हुई है.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection: ‘बागी 4’ का 7 दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, टाइगर श्रॉफ की फिल्म को हिट बनने के लिए चाहिए इतने करोड़

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel