10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baaghi 4 Box Office Collection: ‘बागी 4’ का 7 दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, टाइगर श्रॉफ की फिल्म को हिट बनने के लिए चाहिए इतने करोड़

Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी 4 5 सितंबर को रिलीज हुई थी और अब एक हफ्ते का सफर पूरा कर चुकी है. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी चर्चा और उम्मीदें थी, लेकिन अब इसकी कमाई की रफ्तार थम गई है. आइए जानते हैं पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन.

Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की एक्शन फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त बागी 4, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी. अब फिल्म ने एक हफ्ता पूरा कर लिया है. रिलीज से पहले जिस तरह का बज और उम्मीदें इस मूवी को लेकर बनी थीं, उसी के चलते सभी की नजरें इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी रही. हालांकि फिल्म की रफ्तार अब कम हो चुकी है और कमाई भी कम हो गई है. ऐसे में पूरे हफ्ते फिल्म का क्या कलेक्शन रहा, इसको बताते हैं.

‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड पूरे हफ्ते का

टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. अब उनकी लेटेस्ट ‘बागी 4’ को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. भारत में फिल्म का पूरे हफ्ते का कलेक्शन रिपोर्ट कार्ड बताते हैं, जो सैक्निल्क के मुताबिक है.

डे वाइज कलेक्शनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत में)
Baaghi 4 Box Office Collection Day 112 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 29.25 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 310 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 44.5 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 54 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 62.29 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 72.15 करोड़
टोटल44.55 करोड़

‘बागी 4’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना किया

कोईमोई के मुताबिक, ‘बागी 4′ का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है. सैक्निल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, ए हर्षा की फिल्म ने 6 दिनों में दुनियाभर में 60.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

फिल्म को हिट होने के लिए और कितने करोड़ चाहिए?

‘बागी 4’ का बजट 80 करोड़ रुपये है और किसी फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट से डबल कमाई करना होता है. ऐसे में फिल्म को 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन होगा, तभी इसे हिट माना जाएगा. हालांकि फिल्म अभी 115 करोड़ रुपये दूर है हिट बनने से.

यह भी पढ़ेंBaaghi 4 Box Office Record: अपने ही फिल्म ‘बागी’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई ‘बागी 4’, बुधवार का कलेक्शन देख पकड़ लेंगे माथा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel