Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा 16 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इसमें जेठालाल से लेकर भिड़े, पोपटलाल, सोढ़ी, अय्यर, महिला मंडल, टप्पू सेना की जुगलबंदी खूब हंसाती है. इस हफ्ते लंबे समय के बाद कॉमेडी शो ने टीआरपी चार्ट पर दूसरा नंबर हासिल किया. इसने ये रिश्ता क्या कहलाता है, उड़ने की आशा जैसे लोकप्रिय शो को पीछे छोड़ दिया. इस हफ्ते सीरियल को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. अब बाघा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
टीआरपी चार्ट में टॉप करने पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा ने कही ये बात
तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दूसरे नंबर पर पहुंचने पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए कहा, “शो का दूसरे नंबर पर आना वाकई बहुत अच्छा और शानदार एहसास है. मैं सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और उन सभी प्यारे दर्शकों का, जिन्होंने हमें पिछले 16 सालों से इतना प्यार दिया है. 16 साल बाद भी दूसरे नंबर पर आना वाकई बड़ी उपलब्धि है. मुझे लगता है कि यह टीम के हर सदस्य, लेखकों, निर्देशकों, अभिनेताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है. सभी ने अपना 100 परसेंट दिया है. निर्माता असित कुमार मोदी का शुक्रिया, जो इतने साल होने के बावजूद भी शो के किरदारों और कहानी के लिए जुनूनी हैं.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
टप्पू-सोनू के ट्रैक पर क्या बोले तन्मय वेकारिया
हाल ही में टप्पू सोनू के शादी वाले ट्रैक ने सबका ध्यान खींचा. दर्शक कंफ्यूज थे कि क्या दोनों परिवार के खिलाफ जाकर शादी करेंगे या नहीं. तन्मय वेकारिया ने इसपर भी बात की. उन्होंने टप्पू-सोनू ट्रैक को मिल रहे प्यार को लेकर कहा, “यह ट्रैक शहर में चर्चा का विषय रहा. कहानी वाकई बहुत अच्छी थी. मुझे लगता है कि मैं उन्हें एक कपल के रूप में नहीं देखता हूं. टप्पू सेना सबसे अच्छी है. हालांकि, ट्रैक अच्छा रहा और सभी ने इसका आनंद लिया. पिछले 20 एपिसोड शानदार रहे, यह रोमांच और हास्य से भरपूर था.”

