Mr and Mrs Parshuram: स्टार प्लस का नया शो ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ हुआ अनाउंस, नील भट्ट और शांभवी सिंह लीड रोल में

Mr and Mrs Parshuram
Mr and Mrs Parshuram: स्टार प्लस ला रहा है नया फैमिली ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’. नील भट्ट और शांभवी सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. 3 फरवरी रात 8:30 बजे ये शो प्रीमियर होगा, हर दिन का सच और छुपा राज सामने आएगा.
Mr and Mrs Parshuram: स्टार प्लस अपने प्राइम टाइम फिक्शन स्लॉट में एक नया शो जोड़ने जा रहा है. ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. चैनल ने इसका नया प्रोमो रिलीज़ किया है, जो दिखाता है कि बाहर से बिल्कुल आम लगने वाली पति-पत्नी की जिंदगी के पीछे एक बड़ा राज छुपा हुआ है. रोजमर्रा की बातें, रिश्तों की उलझनें और साथ ही एक सीक्रेट लाइफ, यही इस शो को खास बनाती है और दर्शकों को कुछ नया देखने का एक्साइटमेंट देती है.
नील भट्ट और शांभवी सिंह की शानदार जोड़ी
नील भट्ट और शांभवी सिंह की लीड जोड़ी वाला ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ दर्शकों को शिवप्रसाद और शालिनी से मिलवाता है, जो अपने दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के साथ एक आम-सी जिंदगी जीते नजर आते हैं. बाहर की दुनिया के लिए शिवप्रसाद एक सादा, जमीन से जुड़ा इंसान है, जो अपने परिवार से प्यार करता है और छोटी-सी, सुकून भरी लाइफ में खुश है. लेकिन इस सीधी-सादी छवि के पीछे एक चौंकाने वाला सच छुपा है, जो कहानी को पूरी तरह अलग मोड़ देता है.
ड्यूल रोल में नजर आएंगे नील भट्ट
शो में नील भट्ट ड्यूल रोल में नजर आएंगे. एक तरफ वे हैं शिवप्रसाद एक प्यार करने वाले पति और जिम्मेदार पिता, जो अपने परिवार के लिए हर वक्त खड़ा रहता है. वहीं दूसरी तरफ है परशुराम एक ट्रेंड स्पाई, जिसकी जिंदगी घर-गृहस्थी से बिल्कुल अलग, खतरे और सीक्रेसी से भरी हुई है. शिवप्रसाद की सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ दो जिंदगियां जीना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि ये दोनों दुनिया कभी टकराएं नहीं. एक ओर देश के लिए मिशन, दूसरी ओर परिवार की जिम्मेदारी और इसी बैलेंस में छुपा है शो का असली सस्पेंस.
कहानी की इमोशनल गहराई को और बढ़ाती है शालिनी, जिसका किरदार शांभवी सिंह निभा रही हैं. शालिनी को जरा-सी भी भनक नहीं है कि उसका पति एक डबल लाइफ जी रहा है. शिवप्रसाद ने अपनी असली पहचान सिर्फ दुनिया से ही नहीं, बल्कि अपनी सबसे करीबी इंसान से भी छुपा रखी है. सच को छुपाने की यही जद्दोजहद कहानी में लगातार तनाव, इमोशनल कन्फ्लिक्ट और बड़े खुलासों की जमीन तैयार करती है, जो शो को एक साथ रिलेटेबल भी बनाती है और थ्रिल से भर देती है.
कब होगा प्रीमियर ?
‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ का प्रीमियर 3 फरवरी को रात 8:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर होने जा रहा है. जरूर देखिए कि कैसे शिवप्रसाद प्यार, परिवार की जिम्मेदारियों और परशुराम की खतरनाक सीक्रेट लाइफ के बीच संतुलन बनाता है. एक ऐसी कहानी, जहां हर दिन का सच और छुपा हुआ राज आमने-सामने आने वाला है.
यह भी पढ़ें: Border 2: कभी भीड़ में खड़ी होकर देखा था दिलजीत का कॉन्सर्ट, आज बॉर्डर 2 में बनीं उनकी बहन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




