Prakriti Kakar Wedding: गायक प्रकृति कक्कड़ ने जयपुर में रचाई शादी, विनय आनंद संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Prakriti Kakar Wedding
Prakriti Kakar Wedding: गायक प्रकृति कक्कड़ ने जयपुर के फोर्ट बारवाड़ा में उद्यमी विनय आनंद से शादी की. लाल लहंगे और सफेद शेरवानी में दुल्हन-दूल्हा बेहद खूबसूरत दिखे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा होते ही फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी.
Prakriti Kakar Wedding: मशहूर गायक प्रकृति कक्कड़ और उद्यमी विनय आनंद ने जयपुर के फोर्ट बारवाड़ा में धूमधाम से शादी की है. प्राकृति ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई संदेशों की झड़ी लगा दी.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
प्रकृति कक्कड़ ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं और बताया कि शादी 23 जनवरी, 2026 को हुई. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Just Married. 23.01.2026.”
दुल्हन और दूल्हे का लुक
इस दौरान प्रकृति कक्कड़ लाल रंग की खूबसूरती से कढ़ाईदार लहंगे और शानदार गहनों में बेहद आकर्षक दिखीं. वहीं, विनय आनंद ने सफेद शेरवानी पहनकर शादी में शाही अंदाज दिखाया. एक तस्वीर में प्राकृति को फूलों की छतरी के नीचे प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है, जो शादी के समारोह को और भी खास बना रही थी.
बॉलीवुड सेलेब्स की बधाई
सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. मानुषी छिल्लर ने लिखा, “How beautiful. Congratulations,” वहीं ईशा गुप्ता ने कई लाल दिल के इमोजी के साथ बधाई दी. त्रिप्ती डिमरी, सुकृती काकर, और संगीतकार विशाल ददलानी ने भी खुशी जाहिर करते हुए संदेश भेजे. प्रकृति कक्कड़ की बहन अकृती कक्कड़ ने लिखा, “MY WHOLE HEART.”
प्रकृति कक्कड़ की उपलब्धियां
प्रकृति कक्कड़ ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी है. इनमें ‘कत्रा कत्रा’ (अलोन), ‘भीग लून’ (खामोशियां), और ‘हवा हवा’ (मुबारकां) शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘सुबाह सुबाह’ (सोनू के टीटू की स्वीटी), ‘गजब का है दिन’ (दिल जुंगली), ‘हार्ड हार्ड’ (बत्ती गुल मीटर चालू), ‘माफियां’, और ‘तु ही ना जाने’ (अजर) जैसे कई गाने भी गाए हैं. प्राकृति काकर ने स्वतंत्र प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan: वरुण धवन को मुंबई मेट्रो की फटकार, स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




