12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

South OTT Releases: ‘बागी 4’ छोड़िये, अब घर बैठे देखिये साउथ की दमदार फिल्में-सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट

South OTT Releases: इस हफ्ते साउथ की ‘कुली’, ‘सु फ्रॉम सो’, ‘रैम्बो इन लव’, ‘बकासुर रेस्टोरेंट’ और ‘मीशा’ जैसी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट और डेट्स.

South OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ की कई शानदार फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं. इनमें एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, हॉरर-कॉमेडी और पौराणिक ड्रामा का तड़का है. अगर आप साउथ कंटेंट के फैन हैं तो इन्हें अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करें. आइए जानते हैं कौन-सी फिल्में और सीरीज कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी.

कुली – 11 सितंबर (प्राइम वीडियो)

सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर ‘कुली’ थिएटर रिलीज के एक महीने से पहले ही ओटीटी पर आ रही है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म बदले और एक्शन की कहानी है. इसमें श्रुति हासन का इमोशनल टच, साथ ही पूजा हेगड़े और आमिर खान के स्पेशल कैमियो भी हैं.

सु फ्रॉम सो – 9 सितंबर (जियो हॉटस्टार)

एक अनोखी कन्नड़ हॉरर-कॉमेडी, जो एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसे गांव वाले भूतिया समझ बैठते हैं. रोमांस और सुपरनेचुरल सिचुएशंस से भरी इस फिल्म में हंसी और डर दोनों का मजा मिलेगा.

रैम्बो इन लव – 12 सितंबर (जियो हॉटस्टार)

तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी सीरीज, जिसमें एक स्ट्रगलिंग एंटरप्रेन्योर की जिंदगी तब बदलती है जब उसे एक अप्रत्याशित रोमांस मिलता है. अजित रेड्डी के निर्देशन में बनी यह सीरीज दिल और हंसी का बेहतरीन कॉम्बो है.

बकासुर रेस्टोरेंट – 12 सितंबर (सन एनएक्सटी)

तेलुगु हॉरर-कॉमेडी, जिसमें एक शख्स की अधूरी ख्वाहिशें और एक अलौकिक शक्ति की दास्तां दिखाई गई है. विवेक दंडू, शाइनिंग फणी, हर्ष चेमुडु और कृष्ण भगवान इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं.

मीशा – 12 सितंबर (सन एनएक्सटी)

एम्सी जोसेफ की ओर से निर्देशित यह मलयालम सस्पेंस ड्रामा जंगल में घटने वाली घटनाओं की कहानी है. शाइन टॉम चाको और जियो बेबी की दमदार एक्टिंग से सजी यह फिल्म दोस्ती, गिल्ट और सर्वाइवल की अनोखी दास्तान है.

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Record: ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने रचा नया इतिहास, अजय देवगन की दूसरी सबसे कमाऊ ब्लॉकबस्टर को दी शिकस्त

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel