27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

South OTT Releases: जून के पहले वीक में होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ की ये फिल्में हो रही रिलीज

South OTT Releases: इस सप्ताह ओटीटी की दुनिया में साउथ की कुछ दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. लिस्ट में रजनीकांत की चर्चित फिल्म लाल सलाम भी है, जिसके ओटीटी पर आने का फैंस इंतजार कर रहे थे. आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं.

South OTT Releases This Week: इस हफ्ते यानी 2 से 9 जून तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार साउथ इंडियन फिल्में रिलीज होने वाली है. इन मूवीज का दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली ये जियो सिनेमा, हॉटस्टार, जी और मनोरमामैक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. लिस्ट में टूरिस्ट फैमिली से लेकर लाल सलाम है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. आइए आपको इनके रिलीज डेट के बारे में बताते हैं.

Tourist Family- JioHotstar

तमिल फिल्म टूरिस्ट फैमिली की कहानी बेहद दिलचस्प है. फिल्म की कहानी एक श्रीलंकाई परिवार की है, जो भारत के एक छोटे से गांव में रहने आता है. यहां ये परिवार अपनी एक नयी शुरुआत करता है. हालांकि आस-पास के लोग पहले उन्हें नहीं अपनाते है, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती सब से हो जाती है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये आज यानी 2 जून से स्ट्रीम हो रहा है.

Lal Salaam- SunNXT

तमिल फिल्म लाल सलाम सन नेक्सट पर 9 फरवरी से स्ट्रीम होगा. फिल्म में रजनीकांत है और इसका निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. फिल्म की कहानी तमिलनाडु के दो युवाओं की है, जिसे लोकल क्रिकेट टीम से बाहर निकाल दिया जाता है. हालांकि दोनों अपना सपना क्रिकेटर बनने का नहीं छोड़ते है.

Minmini- ZEE5

मिनमिनी की कहानी बेहद दिलचस्प आपको लगेगी. ये जी5 पर स्ट्रीम होगी. इसकी कहानी सबरी और पारी नाम के दो छात्रों पर है. पहले तो सबरी को पारी काफी परेशान करता है, लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन जाते है. फिल्म में उनके स्कूल लाइफ, क्लास के अनुभव को लेकर दिखाया गया है.

Pattth- ManoramaMAX

देविका की कहानी इसमें दिखाई गई है, जो एक मिडिल क्लास फैमिली से आती है. उसकी जिंदगी आराम से चल रही होती है, तभी उसकी लाइफ में डैनी आता है. डैनी के आते ही उसकी लाइफ में सबकुछ बदल जाता है. इसे आप मनोरमामैक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel