9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sonakshi Sinha: ‘तुम इतनी अजीब क्यों हो?’ सोनाक्षी-जहीर का मजाकिया वीडियो हुआ इंटरनेट पर हिट

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जहीर मजाकिया अंदाज में पत्नी का ‘होरोस्कोप’ पढ़ते नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री और मजाकिया बातें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी प्यारी केमिस्ट्री और मजाकिया अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति जहीर इकबाल बेहद मजेदार अंदाज में उनका ‘होरोस्कोप’ पढ़ते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास वीडियो

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पति @iamzahero मेरी कुंडली पढ़ रहे हैं. लगता है उनका हफ्ता अच्छा नहीं जाएगा.” वीडियो में दोनों की मस्ती और उनके बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आती है. जहीर मजाकिया अंदाज में सोनाक्षी की खूबियों और आदतों का जिक्र करते हैं.

वीडियो में क्या है खास?

वीडियो में जहीर कहते हैं, “हंसी, ड्रामा और ढेर सारे सवाल. वह बहुत प्यार करती है और बदले में भी खूब प्यार चाहती है. उसे लंबी फोन कॉल, सरप्राइज और भावनात्मक बातें पसंद हैं.” यह सुनकर सोनाक्षी हंसते हुए पूछती हैं, “तुम इतने अजीब क्यों हो?” जिस पर जहीर मजाक में कहते हैं, “तुम मुझे जून क्यों भेज रही हो? मैं तुम्हें जानता हूं. जून की लड़कियां प्यारी होती हैं.” इस प्यारी नोकझोंक को देखकर फैंस भी गुदगुदा रहे हैं.

पहले भी किया था खास पोस्ट

इससे पहले जहीर ने सोनाक्षी के बॉलीवुड करियर के 15 साल पूरे होने पर एक प्यारा सा पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, “15 साल मुबारक. तुम पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है. यह तो बस शुरुआत है.” इस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया था, “मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. तुम्हारे साथ मैं कुछ भी कर सकती हूं.”

यह भी पढ़ें: Hema Malini: हेमा मालिनी ने नवरात्रि पर भव्य अंदाज में किया माता का स्वागत, तस्वीरों ने मचाई धूम

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel