31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Smriti Irani Net Worth: टीवी की ‘तुलसी’ स्मृति ईरानी हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानें कुल संपत्ति

Smriti Irani Net Worth: एक्ट्रेस, मॉडल और प्रोड्यूसर स्मृति ईरानी स्टार प्लस के सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री भी रह चुकी हैं. टीवी और राजनीति की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली स्मृति आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Smriti Irani Net Worth: साल 2000 में आया शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी स्टार प्लस के सुपरहिट शोज में से एक माना जाता है. अब शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इसका रिप्राइज वर्जन बनाने का फैसला किया है, जिसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के किरदार में नजर आने वाली हैं. टीवी और राजनीति में अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत से स्मृति ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. वहीं, वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं. चलिए, अब आपको बताते हैं कि आज उनकी नेट वर्थ कितनी है.

कितने करोड़ की मालकिन हैं स्मृति ईरानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी की नेट वर्थ 17.6 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, उनके बैंक खाते में लगभग 25 लाख रुपये जमा हैं और उन्होंने बॉन्ड्स व डिबेंचर्स में करीब 88 लाख रुपये का निवेश कर रखा है. एक्ट्रेस के पास 27 लाख रुपये से अधिक कीमत की एमजी हेक्टर कार है. साथ ही उनके पास 37 लाख रुपये से अधिक के आभूषण भी हैं. उत्तर प्रदेश के अमेठी में उनकी एक प्रॉपर्टी भी है. हालांकि उस प्रॉपर्टी की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

कहां तक पढ़ी-लिखी हैं स्मृति ईरानी?

शिक्षा की बात करें तो स्मृति ईरानी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने साल 1991 में हाई स्कूल की परीक्षा दी थी और 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. आगे उन्होंने यह भी बताया कि बी.कॉम की डिग्री के लिए उन्होंने साल 1994 में दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था, लेकिन उन्होंने यह डिग्री पूरी नहीं की.

एयर होस्टेस बनना चाहती थीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने जेट एयरवेज में एयर-होस्टेस के पॉजिशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन वह रिजेक्ट हो गई थी. एक्ट्रेस ने खुद का खर्च निकालने के लिए एक लोकप्रिय फास्ट-फूड चेन में टेबल वेटर का काम भी किया है. साल 1998 में स्मृति ने मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया था. साल 2000 में एकता कपूर ने उन्हें अपने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel