Sonakshi Sinha Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर कुछ दिनों से काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. दरअसल इस हफ्ते सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बीते दिनों कई ऐसी चर्चाएं चल रही थी की शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से नाखुश हैं और वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगे लेकिन जूम से एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में ये कह दिया है कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है और उनका आशीर्वाद अपनी बेटी और होने वाले दामाद के साथ है. हालांकि सोनाक्षी के भाई के तरफ से भी पहले इस शादी को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही थी और अब भी उन्होंने इस शादी के प्रति अपनी सहमति नहीं दिखाई है. बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून को मुंबई में होने जा रही है और इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे.
लेटेस्ट वीडियो
Sonakshi Sinha Wedding: पहली बार अपने होने वाले दामाद के साथ नजर आए शत्रुघ्न सिन्हा, देखें वीडियो
Sonakshi Sinha Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा को उनके होने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ पहली बार स्पॉट किया गया, देखें वीडियो.
By Pushpanjali
Modified date:
By Pushpanjali
Modified date:
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

