30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahrukh Khan नहीं ऋतिक रोशन थे फिल्म ‘डॉन’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, फरहान अख्तर ने किया खुलासा

Shahrukh Khan Don: फरहान अख्तर की साल 2006 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म डॉन ने उस साल बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्म में शाहरुख खान के किरदार को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहरुख खान नहीं थे.

Shahrukh Khan Don: “मेरा इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.” इस डायलॉग को सुनने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि हम बात शाहरुख खान की साल 2006 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म डॉन की बात करने जा रहे हैं. फरहान अख्तर की निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. दर्शक आज भी डॉन सुनते ही शाहरुख खान को याद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने किरदार को इतनी बखूबी निभाने वाले शाहरुख खान डॉन के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. अगर नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

शाहरुख नहीं ऋतिक रोशन बनने वाले थे डॉन

शाहरुख खान की फिल्म डॉन का 3 सीक्वल आने वाला है. इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में शाहरुख खान के जगह रणवीर सिंह नजर आएंगे. इस फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए फरहान अख्तर ने राज शामिनी के एक पॉडकास्ट में फिल्म के पहले पार्ट के बारे में बात करते हुए बताया था कि डॉन के लिए शाहरुख खान की जगह ऋतिक रोशन मेकर्स की पहली पसंद थे.

Also Read शाहरुख खान संग इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई की होती थी तू तू-मैं मैं, इस स्टार को बताया बुरा अभिनेता

Also Read Farhan Akhtar ने कन्फर्म की ये दो बड़ी फिल्में, डॉन 3 को लेकर किया बड़ा खुलासा

फिल्म लिखते वक्त शाहरुख खान का चेहरा सामने आ रहा था

फरहान अख्तर ने इस किस्से को याद करते हुए बताया कि “रितिक और मैंने लक्ष्य पर काम किया और हमने साथ काम करके अविश्वसनीय और शानदार समय बिताया. इसलिए मैंने ऋतिक से कॉन्टैक्ट किया और कहा, ‘मैं डॉन का रीमेक बनाने की सोच रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘बहुत बढ़िया लगता है यार!’ मैंने कहा, ‘मुझे इसे लिखने दो और मैं इसे तुम्हारे पास ले आऊंगा.’ तो उन्होंने कहा, ‘ठीक है.’ जब मैं लिख रहा था, तो मेरे दिमाग में बस शाहरुख का ही चेहरा सामने आ रहा था, मैं उन्हें जितना जानता था.

हमने कुछ समय साथ में बिताया, दिल्ली में कुछ कॉमन दोस्तों के साथ यहां-वहां किसी पार्टी में साथ-साथ. तो वह जिस तरह के थे, उनकी सिनेमाई छवि नहीं, बल्कि उनका व्यक्तित्व, उनकी बुद्धि, उनका थोड़ा सर्कास्टिक सेंस ऑफ ह्यूमर, खुद को नीचा दिखाने वाला, वह खुद का मजाक उड़ा सकते हैं. जब मैं लिख रहा था, तो मुझे लगा कि यह आदमी इस किरदार के लिए सबसे अच्छा एक्टर है.”

ऋतिक रोशन ने कहा मेरी चिंता मत करो

उन्होंने आगे ऋतिक रोशन के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैंने पहले ही ऋतिक को अपनी बात कह दी थी. इसलिए मैंने ऋतिक को फोन किया और उनसे कहा, ‘मैं वह फिल्म लिख रहा हूं, जिसके बारे में मैंने आपसे बात की थी. लेकिन जितना ज्यादा मैं लिख रहा हूं, मुझे लग रहा है कि मुझे इस फिल्म के लिए शाहरुख से कॉन्टैक्ट करना चाहिए. मैं कभी नहीं भूलूंगा, उन्होंने कहा, फरहान, तुम्हें अपनी फिल्म बनानी है, और सबसे बेहतरीन तरीके से. अगर तुम्हें लगता है कि वह सही व्यक्ति है, तो कृपया आगे बढ़ो और उसे फोन करो. मेरी चिंता मत करो.’ यह बहुत ही नेक काम है.”

डॉन 3 में शाहरुख खान नहीं आएंगे नजर

शाहरुख खान की फिल्म डॉन के दूसरे भाग, डॉन 2 में ऋतिक रोशन ने शाहरुख खान के किरदार के एक लुक में कैमियो किया था. हालांकि, अब फिल्म के तीसरे भाग में खुद शाहरुख खान भी नहीं नजर आएंगे. उनके बदले फिल्म में डॉन का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे.

शाहरूख खान-फरहान अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वाह  सुजॉय घोष की फिल्म ‘किंग’ में डॉन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, ऋतिक रोशन इन दिनों डायरेक्टर अयान मुखर्जी की स्पाई-थ्रिलर वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें