14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान संग इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई की होती थी तू तू-मैं मैं, इस स्टार को बताया बुरा अभिनेता

Subhash Ghai: सुभाष घई बॉलीवुड के ऐसे फिल्म निर्माताओं में से एक है, जो बिना किसी फिल्टर के अपनी बातें रखते हैं. चैट शो द इनविंसिबल्स सीरीज सीजन 2 में जब अरबाज खान से पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें कौन सा अभिनेता सबसे खराब लगता है, तो उन्होंने जैकी श्रॉफ का नाम लिया.

Subhash Ghai: अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं में गिने जाने वाले सुभाष घई ने ‘परदेस’, ‘राम लखन’, ‘हीरो’, ‘ताल’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. अब सुभाष घई को अरबाज खान के चैट शो द इनविंसिबल्स सीरीज सीजन 2 में देखा गया. जहां उन्होंने फिल्मों, अनिल कपूर, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ जैसे सुपरस्टार के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की और कई सनसनीखेज खुलासे किए.

किस एक्टर को सुभाष घई ने कहा बुरा अभिनेता

टीजर में, सुभाष घई ने कहा, ”पांच किस्म के एक्टर होते हैं सर. एक होता है नॉन-एक्टर, और एक होता है बुरा अभिनेता. बुरे अभिनेता थे जैकी श्रॉफ. एक्टर हैं अनिल कपूर… जो ओवरकॉन्फिडेंट हैं वो हमेशा शत्रुघ्न सिन्हा हैं. शत्रुघ्न की सबसे बड़ा समस्या यह थी कि वह समय पर कभी नहीं पहुंचते थे.”

सुभाष और शत्रुघ्न ने किन-किन फिल्मों में किया है काम

सुभाष ने 1989 की फिल्म राम लखन में जैकी और अनिल के साथ काम किया ता. अनुभवी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ, फिल्म निर्माता ने कालीचरण (1976) और विश्वनाथ (1978) जैसी फिल्मों के लिए काम किया है.

इस फिल्म की शूटिंग के वक्त सुभाष और शाहरुख खान की होती थी तू-तू मैं-मैं

शाहरुख खान संग अपने रिश्तों पर बात करते हुए सुभाष ने कहा, “जैसे मैंने परदेस में शाहरुख के साथ काम किया, उनका और मेरा मन-मुताव चलता रहता था, तू-तू मैं-मैं चलती रहती थी… फिर कर्ज फिल्म के बाद मैंने सोचा कि अगर मुझे अच्छी फिल्म बनानी है, तो मैं आज के जमाने के एक्टर के साथ काम नहीं करूंगा. सुभाष घई की बेहतरीन फिल्मों में कालीचरण (1976), विश्वनाथ (1978), कर्ज (1980), हीरो (1983), विधाता (1982), मेरी जंग (1985), कर्मा (1986), राम लखन (1989), सौदागर (1991) शामिल हैं.

Also Read- किंग में शाहरुख खान से भिड़ेंगे अभिषेक बच्चन, जानिए उनके किरदार की पूरी कहानी

Also Read- पार्टी में बेहद छोटे ड्रेस में पहुंची आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, शाहरुख खान की लाडली दिखी इस खास शख्स के साथ

Also Read- शाहरुख खान संग तब्बू ने क्यों किसी फिल्म में नहीं किया काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें