Samarth Jurel New Car VIDEO: बिग बॉस 18 में अपने जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले समर्थ जुरैल फिलहाल लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं. इस शो में अभिषेक कुमार के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. एक्टर अपने कुकिंग स्टाइल से भी इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां समर्थ ने फाइनली रेंज रोवर ले लिया है. इसकी कीमत 80-82 लाख रुपये के करीब है. एक्टर ने अपनी नई लग्जरी कार की एक वीडियो शेयर की. जिसमें उन्हें शोरूम में जाते हुए देखा जा सकता है. फिर वह चमचमाती ब्लैक कलर की रेंज रोवर से पर्दा हटाते हैं. एक्टर की फैमिली इस मौके पर मौजूद रहती है. सभी साथ में पूजा करते हैं और बाद में समर्थ गाड़ी को ड्राइव करके बाहर ले आते हैं. बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट की इस खुशी पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स ने एक से बढ़कर एक कमेंट किया. मन्नारा चोपड़ा ने लिखा, “आपको और आपके परिवार को बधाई स्टार! अब, हमारी ड्राइव कब है? या क्या मुझे ‘घूमने चलो’ प्लेकार्ड के साथ बाहर खड़ा होना चाहिए?” समर्थ ने रिप्लाई किया, ”आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा.” एक फैन ने लिखा, ” समर्थ भैया आपने सीधे रेंज रोवर ले ली… मजा ही आ गया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ” क्या बात है… लग्जरी कार के लिए बधाई… अब मजा आएगा ना.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ” बॉस का लड़का… लाफ्टर शेफ्स की जान ने कार ले ली… कितनी खुशी की बात है ये.”
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत ने शो में लीप के बाद नए स्टारकास्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो भी मैं देख…