Salman Khan: राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा (सुशीला चरक) की शादी को बीते दिन यानी सोमवार को 61 साल पूरे हो गए. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उनके बेटे सोहेल खान ने घर पर एक छोटी-सी पार्टी रखी थी, जिसमें खान परिवार के साथ कई मशहूर चेहरे भी पहुंचे. बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान अपने माता-पिता सलीम खान और सलमा खान की 61वीं वेडिंग एनिवर्सरी में शामिल होने पहुंचे. सलमान हमेशा की तरह हाई सिक्योरिटी के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पपराजी को हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. ब्लैक टी-शर्ट और जींस में उनका लुक बिल्कुल रिलैक्स्ड और क्लीन दिखाई दिया.
1964 में सलीम खान ने सलमा से की थी शादी
इस खास मौके पर घर के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. सलीम खान की बेटी अलवीरा अपने पति अतुल अग्निहोत्री और बेटी अलिजेह के साथ पहुंचीं. सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, इशिता दत्ता और वात्सल सेठ जैसे दोस्त भी पार्टी में पहुंचे. सलमान के जीजा आयुष शर्मा भी वेन्यू पर नजर आए. सलीम खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नाम है. शोले, जंजीर और दीवार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए उन्होंने डायलॉग और कहानी लिखी है. 1964 में उन्होंने सलमा खान से शादी की थी और दोनों के पांच बच्चे हैं. उसके बाद 1981 में सलीम खान ने हेलेन से शादी की, जिसे लेकर फैमिली में कई उतार–चढ़ाव भी आए.
पिता की दूसरी शादी से दुखी थे सलमान
सलमान ने एक पुराने इंटरव्यू में इस दौर को याद करते हुए कहा था कि वह अपनी मां से बेहद जुड़े हुए हैं और उन्हें दुखी देखना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. दूसरी शादी के बाद सलमा खान बहुत टूट गई थीं और सलमान को ये बात बहुत चोट पहुंचाती थी. लेकिन समय के साथ सलीम खान ने अपने बच्चों को समझाया कि उनका प्यार सलमा के लिए कभी कम नहीं हुआ. धीरे-धीरे सलमा ने भी हेलेन को अपनाना शुरू किया और अब पूरा परिवार एक साथ, एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़ा है.
ये भी पढे़ं: Bollywood Clips: रोमांस के ठीक पहले हुमा ने नवाज को कहा ‘भाई’, कैमरे पर लगे रोने

