Bollywood Clips: हमारी पहली हीरोइन हमको ‘नवाज भाई’ बोल दी… अब हम कैसे रोमांस करें? दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रोमांटिक सीन से ठीक पहले भाई बोल दिया था. इस पर उन्हें रोमांटिक सीन करने में दिक्कत होती थी. सीन में वह आगे रोने भी लगे. इसपर जब हुमा कुरैशी से पूछा गया तो वे बोलीं कि सेट पर सब उनको भाई बोलते थे तो मैंने भी बोल दिया. दरअसल, वो गलती मेरी है. उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बोला भी देखो हुमा, तुम मुझे मन से जो मानना चाहती हो मानो, बस यार रोमांटिक सीन्स के एकदम पहले तो भाई मत बोलो यार… थोड़ा मतलब इट्स लिटिल ऑफ.
दरअसल, हुमा कुरैशी ने हाल ही में एक युट्यूब चैनल को दिये पॉडकास्ट में यह बात कही है. जिस सीन की यहां बात हो रही है वह गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का है.
कोयला माफियाओं की आपसी दुश्मनी की कहानी
गैंग्स ऑफ वासेपुर अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित एक कल्ट क्लासिक क्राइम-ड्रामा फिल्म है, जो बिहार-झारखंड के कोयला माफिया और आपसी दुश्मनी की कहानी को बेहद कच्चे और असली अंदाज में दिखाती है. फिल्म की जड़ें दशकों पुरानी दुश्मनी, सत्ता की भूख, लालच और बदले के खूनी खेल में फंसी हुई हैं. इसकी कहानी शाहिद खान, सरदार खान, रामाधीर सिंह और फैज़ल खान जैसे किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी दुश्मनी पीढ़ियों तक खिंचती है. दमदार डायलॉग, रियलिस्टिक माहौल और देसी टच इस फिल्म को अलग पहचान देते हैं.
शानदार एक्टिंग, स्क्रीनप्ले और संगीत ने फिल्म को अलग पहचान दिलायी
दूसरे हिस्से में फिल्म बदले की आग को और तेज कर देती है, जहां फैजल खान अपने पिता की मौत का हिसाब चुकाने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ता है. एक्शन, खून-खराबा और इमोशन का ऐसा मिक्सचर देखने को मिलता है, जो लोगों को रोमांचित करता है. शानदार एक्टिंग, मजबूत स्क्रीनप्ले और अनोखा संगीत फिल्म को एक कल्ट स्टेटस दिलाता है.
यह भी पढ़ें: OTT Crime Thriller Movie: बॉयफ्रेंड संग मिलकर सास की हत्या, इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म को देख सन्न रह जाएगा माथा

