OTT Crime Thriller Movie: अगर आप क्राइम-थ्रिलर के दीवाने हैं और कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो आपका दिमाग झकझोर दे, तो आपके लिए एक जबरदस्त फिल्म ओटीटी पर मौजूद है. इसकी कहानी शुरू होते ही ऐसा मोड़ लेती है कि आपका माथा घूम जाएगा. फिल्म में बहू अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की प्लानिंग करती है, और इसके बाद जो-कुछ होता है, वो सच में रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
शादीशुदा महिला के इर्द गिर्द घूमती है फिल्म
आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है और पूरी तरह सस्पेंस, थ्रिल और डर से भरी हुई है. कहानी एक शादीशुदा महिला के आस-पास घूमती है, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी सास को मार देती है. लेकिन असली ट्विस्ट तो इसके बाद शुरू होता है, उस रात के बाद की दहशत भरी कहानी आपकी सांसें रोक देगी. फिल्म का नाम है ‘उडल’.
दूसरे हाफ में कहानी पकड़ लेती है स्पीड
फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल धक-धक करने लगेगा. भले ही ये हॉरर नहीं है, लेकिन डर पैदा करने वाले मोमेंट्स खूब हैं. पहले हाफ तक बहू और उसका प्रेमी सास की हत्या कर चुके होते हैं. लेकिन असली खेल शुरू होता है दूसरे हाफ में, जहां ससुर, जो न देख सकता है न सुन सकता है, अपनी बहू से बदला लेने निकल पड़ता है. वो बदला कैसे लेता है, ये चीज पूरी फिल्म को और भी रोमांचक बना देती है.
क्लाइमैक्स देख दंग रह जाएंगे
अगर आप क्राइम थ्रिलर में नई और धांसू फिल्म की तलाश में हैं, तो ‘उडल’ आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए. अमेजन प्राइम (OTT) पर मौजूद इस फिल्म का निर्देशन किया है रथीश रघुनंदन ने, और इसका क्लाइमैक्स ऐसा है कि देखते ही आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. धीमी शुरुआत के बाद कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे आपकी धड़कनें तेज होती जाएंगी और आखिर तक पहुंचते-पहुंचते आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. अमेजन प्राइम पर मौजूद यह एक मलयालम फिल्म है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Fight: अमाल ने तान्या को बताया ढोंगी और ‘जगत माता’, ग्लास धोने को लेकर हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा

