Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा के आज रात के ट्रैक में दिखाया जाएगा कि गौतम, पराग और रजनी एक साथ मीटिंग करते हैं. रजनी का मैनेजर गौतम से पूछता है कि क्या वह 50 परसेंट शेयर के लिए तैयार है ताकि वे आगे बात कर सकें. गौतम सोचता है कि पराग इस डील के लिए नहीं मानेगा. हालांकि पराग इस डील के लिए मान जाता है. पराग, रजनी से अकेले में बात करने के लिए कहता है. दूसरी तरफ अनुपमा और डांस रानी फैशन शो के लिए प्रैक्टिस करती है. परी देखती है कि एक लड़की ने वैसा ही ड्रेस पहना है, जैसा उसने डिजाइन किया था. इस बात पर इशानी उसका मजाक उड़ाती है.
पराग की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री
पराग, रजनी से पूछता है कि वह पॉलिटिशियन कैसे बन गई. रजनी उससे कहती है कि उसे क्या लगा वह उसे छोड़ देगा तो वह टूट जाएगी. पराग को लगता है कि उसे यूएस जाकर और रजनी को छड़कर बहुत गलत किया. पराग उसे समझाने की कोशिश करता है कि वह जब वापस आया तो उसने उससे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी. तभी उसी वक्त गौतम वहां पर आ जाता है. रजनी काफी भावुक हो जाती है. दूसरी तरफ परी को तोशू बहुत सारे कॉल्स करता है. अनुपमा उससे पूछती है कि उसे परी और राजी के तलाक की इतनी जल्दी क्यों है.
राही पर नजर रखेगा दिवाकर
कोठारी हाउस में दिवाकर आता है, जो राही को होम ट्यूशन देने घर आएगा. मोटी बा उसे देखकर चौंक जाती है. राही उसका स्वागत करती है और उसे बताती है कि उसकी फ्रेंड सिमरन भी उसके साथ पढ़ाई करेगी. मोटी बा को लगता है कि एक यंग प्रोफेसर हर दिन घर आएगा तो लोग क्या कहेंगे. दिवाकर, राही को देखता है तो देखता ही रह जाता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु कहती है कि फैशन शो चॉल में ही होगा. वह अपनी टीम को इसकी तैयारी करने के लिए कहती है. राही अपनी मां का साथ देने के लिए आती है.
यह भी पढ़ें– Anupama Twist: रजनी की कहानी सुनकर अनुपमा का पसीजेगा दिल, परी के लिए नया आइडिया सोचेगी उसकी दादी

