Rise And Fall: हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में चर्चाओं में रही इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा एक एक्ट्रेस और डांसर के तौर पर भी जानी जाती हैं. शो में धनश्री ने कई बार अपनी पर्सनल लाइफ और निजी अनुभवों के बारे में खुलकर बात की, जो चर्चा का कारण बन गया. धनश्री के इस रवैये को लेकर शो की एलिमिनेट हुई कंटेस्टेंट नूरिन शा ने उन्हें “विक्टिम कार्ड” खेलने वाला बताया. नूरिन का कहना था कि धनश्री अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और निजी परेशानियों के बारे में बात करती हैं और जब कोई उनके बारे में कुछ कहता है तो वह उसे लेकर भड़क जाती हैं.
पर्सनल लाइफ को खुद शेयर कर रही धनश्री
नूरिन ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में कहा, “जब आप खुद अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं, तो दूसरों को उस बारे में बात करने से रोकना मुश्किल होता है. आप एक सेलिब्रिटी हैं, और लोग आपकी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.” इसके अलावा नूरिन ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि धनश्री शो में अपनी इमेज सुधारने आई हैं. नूरिन के अनुसार, धनश्री पहले खुद अपनी पर्सनल बातें शेयर करती हैं और जब कोई और उनके बारे में कुछ कहता है तो वह उसे गलत तरीके से रिएक्ट करती हैं.
सोशल इमेज को सुधार रही है धनश्री?
धनश्री की पर्सनल लाइफ और शो में उनके व्यवहार पर फैंस की भी नजर है. सोशल मीडिया पर लोग उनके बयान और उनके पर्सनल मामलों पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं. रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में ऐसे कई मोमेंट्स आए हैं जहां धनश्री ने अपनी पर्सनल लाइफ के खुलासे किए हैं और इसी वजह से उनके व्यवहार पर सवाल उठे हैं. नूरिन शा के मुताबिक, धनश्री अपनी सोशल इमेज को सुधारने के लिए ये कदम उठा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में मचा हंगामा, कुनिका सदानंद ने अभिषेक बजाज पर किया तीखा वार, कहा- ‘उसे अपनी लड़की कोई नहीं देगा’

