Rise And Fall: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं. यह शो उनकी पर्सनैलिटी और पॉपुलैरिटी की वजह से खूब चर्चा में है. पवन सिंह को पहली बार किसी बड़े रियलिटी शो में देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर भी पवन सिंह की मौजूदगी को लेकर फैंस लगातार उत्साह दिखा रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी ने पवन सिंह के लिए एक ऐसा कमेंट किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. काजल ने पवन सिंह को “असली पावर स्टार” बताते हुए लिखा, “हां हां, पावर तो यहीं से शुरू होता है.” उनका यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस बात से पूरी तरह सहमत दिख रहे हैं.
शो में बढ़ी पवन सिंह की पॉपुलैरिटी
‘राइज एंड फॉल’ के पहले पावरप्ले एपिसोड में शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर आए थे. उन्होंने पवन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि शो के स्पॉन्सर्स और कमाई लगातार बढ़ रही है, जो इस बात का सबूत है कि शो नंबर-1 पर पहुंच चुका है. अशनीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “पवन जी, नंबर 1 से एक बात याद आ रही है.” इसके बाद सभी ने तालियां बजाई और पवन सिंह भी हंसते हुए उन्हें गले लगा लिया. यह वीडियो पवन सिंह के इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ, जिस पर काजल राघवानी ने अपना खास कमेंट किया.
काजल-पवन की जोड़ी का जलवा
काजल राघवानी और पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में की है, जिनमें ‘भोजपुरिया राजा’, ‘सरकार राज’, ‘मैंने उनको साजन चुन लिया’, ‘पवन पुत्र’, ‘प्रतिज्ञा 2’, ‘तेरे जैसा यार कहां’, ‘बॉस’, ‘धर्मा’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के गाने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज हासिल कर चुके हैं और आज भी दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं. जब काजल ने पवन को “पावर स्टार” कहा तो उनके फैंस भी इस बात पर दिल खोलकर रिएक्ट करने लगे.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो मुझसे शादी करने वाले थे’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: अंकुश राजा और शिल्पी राज का ‘पूजा के समईया’ बना नवरात्रि का स्पेशल हिट सॉन्ग, आपने सुना?

