16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 के घर में मचा हंगामा, कुनिका सदानंद ने अभिषेक बजाज पर किया तीखा वार, कहा- ‘उसे अपनी लड़की कोई नहीं देगा’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद बीते कुछ दिनों से खूब चर्चा में है. कुछ समय पहले ही उनके और तान्या मित्तल के बीच हुए विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. हालांकि अब कुनिका ने अभिषेक बजाज पर निशाना साधा है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. शो में हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलते हैं. इस बार कुनिका सदानंद ने कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज पर निशाना साधा है. कुनिका पिछले कुछ हफ्तों से शो में खूब चर्चा में हैं. उन्होंने पहले भी तान्या मित्तल और उनके परिवार के बारे में टिप्पणी की, जिसपर उन्होंने आलोचना झेली है. अब उन्होंने अभिषेक बजाज को लेकर कहा कि उनके बिहेवियर ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया.

कुनिका ने अभिषेक पर की टिप्पणी 

कुनिका ने प्रणित मोरे और आवेज दरबार के साथ बातचीत में बताया कि कई घरवाले उनके पास आते है और समय या अकेले बैठने पर टिप्पणी करते हैं. उन्हें गौरव खन्ना और तान्या मित्तल के शब्दों ने सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया क्योंकि उन्होंने उन्हें अपना माना था. इस बीच प्रणित ने कुनिका से कहा कि बहस के समय किसी के परिवार या परवरिश पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए. लेकिन कुनिका ने इसे मानने से इंकार कर दिया और कहा कि अभिषेक ने उनका सम्मान नहीं किया है. अगर वह अभिषेक के पालन-पोषण पर बात करें तो इसमें गलत नहीं होगा.

प्रणित ने कुनिका को समझाया 

कुनिका ने आगे कहा, ‘कोई भी डिसेंट फैमिली अगर ये शो देख रहा होगा और अपनी लड़की ब्याहना चाहेगा, तो बजाज को अपनी लड़की बिलकुल नहीं देगा.’ इस बयान से साफ है कि कुनिका ने अभिषेक के बिहेवियर की आलोचना करते हुए काफी जोरदार टिप्पणी की. इसके बाद प्रणित कोरे ने कुनिका को समझाने की कोशिश की कि जब कोई गलती करता है तो दूसरों का काम केवल उसे समझाना होता है. लेकिन कुनिका ने कहा कि अगर कोई गलती दोबारा करता है, तो यह उसकी आदत बन जाती है. इस टिप्पणी के बाद घर में फिर से हलचल मच गई है. 

ये भी पढ़ें: Rise And Fall में पवन सिंह को लेकर काजल राघवानी के कॉमेंट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, लिखा- ‘पावर तो यहीं से शुरू होता है’

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 6: तेजा सज्जा की मिराई के सामने फुस्स हुई बागी 4, 6 दिनों में फिल्म की कमाई ने उड़ाए दर्शकों के होश

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel