ePaper

Rise and Fall: आरुष भोला और अशनीर ग्रोवर के बीच टकराव, शो छोड़ने तक की दे डाली चेतावनी

27 Sep, 2025 8:01 pm
विज्ञापन
Rise and Fall Ashneer Grover And Aarush Bhola Clash

Rise and Fall Ashneer Grover And Aarush Bhola Clash

Rise and Fall में आरुष भोला और होस्ट अशनीर ग्रोवर के बीच टकराव ने शो में नया ड्रामा बढ़ा दिया. आरुष ने अपमान बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी. दर्शक उत्सुक हैं कि वह शो छोड़ेंगे या नहीं.

विज्ञापन

Rise and Fall: रियलिटी शो Rise and Fall में ड्रामा हर एपिसोड के साथ और गहरा होता जा रहा है. हाल ही में प्रतियोगी आरुष भोला और होस्ट अशनीर ग्रोवर के बीच कड़ा विवाद देखने को मिला. मामला तब शुरू हुआ जब आरुष ने अशनीर से अनुरोध किया कि वे उनके खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल न करें.

आरुष ने किया कड़ा विरोध

नए प्रोमो में देखा गया कि आरुष ने अशनीर से स्पष्ट कहा कि वह किसी भी प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. लेकिन शो के अपने तेजस्वी अंदाज के लिए जाने जाने वाले अशनीर ने उन्हें “बाली का चेला” कहकर और भड़काया. यह टिप्पणी आरुष को और अधिक गुस्से में ले आई और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अपमान जारी रहा तो वह शो छोड़ देंगे. इस दौरान अन्य प्रतियोगी हैरान रह गए और दर्शक उत्सुक हैं कि क्या आरुष वास्तव में शो छोड़ेंगे या नहीं.

यह पहला मौका नहीं है जब अशनीर को शो में तनावपूर्ण स्थिति को संभालना पड़ा. एक पिछली वीकेंड एपिसोड में उन्होंने प्रतियोगी अरबाज पटेल को फिजिकल लड़ाई के लिए डांटा. उस समय अशनीर ने कहा कि बस एक “सॉरी” कहने से मामला खत्म हो सकता था, लेकिन अरबाज ने आक्रामक जवाब दिया, “जो उखाड़ना है उखाड़ लो.” इस पर अशनीर ने सख्त चेतावनी दी, “चल उखाड़ लेंगे तेरको.” उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि Rise and Fall में शारीरिक लड़ाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

शो में बढ़ता तनाव

आरुष और अशनीर के बीच यह टकराव शो के रोमांच को और बढ़ा रहा है. प्रतियोगियों के बीच तनाव के बढ़ने और होस्ट की सख्ती के चलते दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है और आरुष शो में बने रहेंगे या अपना फैसला बदल देंगे.

यह भी पढ़ेंँ: Dhanashree Verma: तलाक विवाद पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, एलिमनी को लेकर कही ये बड़ी बात

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें