Rise and Fall: रियलिटी शो Rise and Fall में ड्रामा हर एपिसोड के साथ और गहरा होता जा रहा है. हाल ही में प्रतियोगी आरुष भोला और होस्ट अशनीर ग्रोवर के बीच कड़ा विवाद देखने को मिला. मामला तब शुरू हुआ जब आरुष ने अशनीर से अनुरोध किया कि वे उनके खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल न करें.
आरुष ने किया कड़ा विरोध
नए प्रोमो में देखा गया कि आरुष ने अशनीर से स्पष्ट कहा कि वह किसी भी प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. लेकिन शो के अपने तेजस्वी अंदाज के लिए जाने जाने वाले अशनीर ने उन्हें “बाली का चेला” कहकर और भड़काया. यह टिप्पणी आरुष को और अधिक गुस्से में ले आई और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अपमान जारी रहा तो वह शो छोड़ देंगे. इस दौरान अन्य प्रतियोगी हैरान रह गए और दर्शक उत्सुक हैं कि क्या आरुष वास्तव में शो छोड़ेंगे या नहीं.
यह पहला मौका नहीं है जब अशनीर को शो में तनावपूर्ण स्थिति को संभालना पड़ा. एक पिछली वीकेंड एपिसोड में उन्होंने प्रतियोगी अरबाज पटेल को फिजिकल लड़ाई के लिए डांटा. उस समय अशनीर ने कहा कि बस एक “सॉरी” कहने से मामला खत्म हो सकता था, लेकिन अरबाज ने आक्रामक जवाब दिया, “जो उखाड़ना है उखाड़ लो.” इस पर अशनीर ने सख्त चेतावनी दी, “चल उखाड़ लेंगे तेरको.” उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि Rise and Fall में शारीरिक लड़ाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
शो में बढ़ता तनाव
आरुष और अशनीर के बीच यह टकराव शो के रोमांच को और बढ़ा रहा है. प्रतियोगियों के बीच तनाव के बढ़ने और होस्ट की सख्ती के चलते दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है और आरुष शो में बने रहेंगे या अपना फैसला बदल देंगे.
यह भी पढ़ेंँ: Dhanashree Verma: तलाक विवाद पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, एलिमनी को लेकर कही ये बड़ी बात

