Dhanashree Verma: मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह शो के प्रतियोगियों से चहल संग अपने तलाक और रिश्ते पर खुलकर बात करती दिखाई देती हैं. आदित्य नारायण ने उनसे सवाल किया कि, “आपको आधिकारिक रूप से अलग हुए कितने दिन हो गए?” इस पर धनश्री ने जवाब दिया, “एक साल हो गया.”
How is she so dumb 😂
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) September 27, 2025
She thinks what she has taken from Chahal is not Alimony 😂pic.twitter.com/z8CCdaTyel
पास बैठी एक कंटेस्टेंट ने कहा कि तलाक जल्दी हो गया, तो धनश्री ने साफ किया, “वो आपसी सहमति से था, इसलिए जल्दी हो गया.” उनका यह बयान तलाक को लेकर फैली अफवाहों को सही मायनों में स्पष्ट करता है.
एलिमनी को लेकर तोड़ी चुप्पी
धनश्री ने आगे कहा कि जब लोग एलिमनी की बात करते हैं तो यह गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह कुछ नहीं बोलतीं, तो इसका मतलब यह नहीं कि लोग गलत बातें फैलाएं. उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने सिखाया है कि आप अपने लोगों के प्रति ही जवाबदेह हों, न कि दूसरों के लिए.”
इस बयान से स्पष्ट होता है कि धनश्री चाहती हैं कि उनकी निजी जिंदगी और तलाक से जुड़ी बातें सिर्फ सही संदर्भ में ही चर्चा का विषय बनें.
तलाक से सामने आई थी एलिमनी की चर्चाएं
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी. कुछ वर्षों तक उनका रिश्ता सुचारु रहा, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच दूरी बढ़ गई. फरवरी 2025 में दोनों का तलाक आधिकारिक रूप से हो गया. तलाक की खबर आने के ठीक बाद सोशल मीडिय पर उन्हें जमकर एलिमनी से जुड़े ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. हालांकि धनश्री इस मामले को लेकर कभी भी किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं देती थीं.
धनश्री वर्मा की बेबाकी और स्पष्ट बातें फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उन्होंने यह भी दिखाया कि निजी जिंदगी में हो रहे फैसलों में स्थिरता और सम्मान बनाए रखना कितना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Indian Idol 2025: ‘Yaadon Ki Playlist’ के साथ लौट रहा भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग शो

