12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Retro OTT Release: रोमांस और एक्शन का लगेगा तड़का, जब साथ आएंगे सूर्या और पूजा हेगड़े, जानें पूरी डिटेल्स

Retro OTT Release: साउथ एक्टर सूर्या और पूजा हेगड़े की रोमांटिक एक्शन फिल्म 'रेट्रो' 1 मई को रिलीज होने वाली है. सूर्या और पूजा हेगड़े की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे है. अगर आप फिल्म को थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते है, तो यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Retro OTT Release: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी दिन साउथ की रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ भी रिलीज हो रही है, जिसमें सूर्या और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. अगर आप किसी वजह से इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाएंगे, तो आज हम आपको उस ओटीटी प्लेटफार्म का नाम बताते है, जहां आप इस फिल्म को आसानी से देख सकते है. थिएटर में रिलीज होने के बाद सूर्या की फिल्म रेट्रो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. एक्स पर नेटफ्लिक्स की टीम ने पोस्ट कर लिखा, ‘एक आदमी का प्यार पहाड़ों को हिला सकता है, लेकिन उसका गुस्सा? यह रेट्रो है! रेट्रो थिएटर में रिलीज होने के बाद तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है!’

फिल्म में सूर्या का मकसद पवित्र प्यार है

रेट्रो फिल्म का टीजर दो महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया था. टीजर की शुरुआत वाराणसी के घाट से होती है, जहां पूजा और सूर्या साथ बैठे नजर आते है. शाम की आरती के समय पूजा, सूर्या की कलाई पर पट्टी बांधती है. तब सूर्या अपने गुस्से को कम करने, अपने पिता के साथ काम और गुंडागर्दी छोड़ने की कसम खाता है. इसके बाद हंसने और खुश रहने की कोशिश करने लगता है. फिर वह अपने जीवन उद्देश्य प्यार को बना लेता है – पवित्र प्यार. इसके बाद सूर्या, पूजा से शादी करने की बात कहता है. फिर पूजा खुश होकर उनका हाथ पकड़ कर हां में जवाब देती है. इसी बीच सूर्य के अतीत को दिखाया जाता है, जिसमें वह गुस्सैल, नशे में धुत्त और गुंडागर्दी करते हुए नजर आते है.

फिल्म के स्टारकास्ट का नाम

कार्तिक सुब्बाराज की ओर से निर्देशित रेट्रो फिल्म के सिनेमेटोग्राफी का काम श्रेयस कृष्णा में किया है, संगीत संतोष नारायणन ने और शफीक मोहम्मद अली ने संपादक की भूमिका निभाई है. सूर्या, कन्नन नामक गुस्सैल व्यक्ति का किरदार निभा रहे है, वहीं पूजा हेगड़े, रुक्मिणी की भूमिका में है. इसके अलावा बेबी आवनी, जयराम, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण, प्रशांत, सुजीत शंकर, श्रेया सरन, नासिर, प्रकाश राज, प्रेम और एमडी आसिफ फिल्म के अन्य कलाकार है.

ये भी पढ़ें: ‘केसरी चैप्टर 2’ से अनन्या पांडे के करियर को मिल सकती है नई उड़ान, कमाई में भी हो सकता है जबरदस्त इजाफा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel