19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म ‘छतरीवाली’ में कैसा होगा रकुल प्रीत सिंह का रोल? फिल्म राइटर्स के बारे में एक्ट्रेस ने कही ये बात

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिल्म कठपुतली में अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली मूवी ‘छतरीवाली' के बारे में बात की. इस फिल्म में वो अलग रोल में नजर आने वाली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने कहा है कि उनकी प्रतिभा पर निर्माताओं और लेखकों का भरोसा किसी फिल्म के निर्माण में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा देता है. रकुल, आगामी सोशल कॉमेडी ‘छतरीवाली’ में मुख्य किरदार निभा रही हैं. दिल्ली में जन्मी अभिनेत्री ने ‘दे दे प्यार दे’, ‘अटैक’ और ‘रनवे 34′ जैसी फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

‘छतरीवाली’ में ये किरदार निभा रही रकुल

रकुल प्रीत सिंह ने दक्षिण की ‘सरैनदु’, ‘ध्रुव’ और ‘स्पाइडर’ जैसी फिल्म में काम किया है. ‘छतरीवाली’ का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने किया है. फिल्म में रकुल कॉन्डम बनाने वाली कंपनी के गुणवत्ता नियंत्रण प्रमुख की भूमिका निभा रही हैं. रकुल ने ‘पीटीआई-भाषा’को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं अपने कंधों पर फिल्म की बड़ी जिम्मेदारी महसूस कर रही हूं क्योंकि पूरी टीम का विश्वास आप पर होता है, जो अपने आप में बहुत बड़े प्रेरक का काम करता है.’

रकुल प्रीत सिंह ने कही ये बात

उनका मानना है कि महिला केंद्रित फिल्मों का निर्माण कहानी लेखन में हुई उन्नति और विविध कहानियों के प्रति दर्शकों के खुलेपन का नतीजा है. रकुल ने कहा, ‘जैसे-जैसे साल बीत रहे हैं और महिला केंद्रित फिल्मों की पटकथा लिखी जा रही है. जाह्नवी(कपूर), सारा (अली खान) और अन्य अभिनेत्री महिला केंद्रित फिल्मों में काम कर रही हैं क्योंकि पटकथा लेखन में विकास हुआ है. साथ ही दर्शक भी ऐसी फिल्में देखने को तैयार हैं.

Also Read: रकुल प्रीत सिंह ने कपिल देव और इस खास शख्स के साथ खेला गोल्फ, आयुष्मान खुराना ने किया रिएक्ट, VIDEO

रकुल प्रीत सिंह की फिल्में

रकुल प्रीत सिंह और अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इसके अलावा वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंद्र कुमार की थैंक गॉड और अनुभूति कश्यप की डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. डॉक्टर जी का पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें