Rakesh Pandey Dies: हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राकेश पांडे का 21 मार्च 2025 की सुबह 77 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने जुहू के आरोग्यनिधि अस्पताल में सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. अभिनेता का अंतिम संस्कार शास्त्री नगर श्मशान घाट पर किया गया, जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुए.
राकेश पांडे की बेटी ने पिता की मौत पर क्या कहा
राकेश पांडे की बेटी जसमीत ने बताया कि पापा को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें अजीब लगने लगा. जिसके बाद हम तुरंत अस्पताल पहुंचे. हालांकि जब डॉक्टरों ने उन्हें चेक किया, तो तबीयत में सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को उनका निधन हो गया. उन्होंने कहा, ”यह हमारे परिवार के लिए काफी दुख की घड़ी है.”
कौन थे राकेश पांडे
राकेश पांडे ने भारतीय सिनेमा में डेब्यू बासु चटर्जी की 1969 की क्लासिक सारा आकाश से की. इस फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी और उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला. अपने लंबे करियर के दौरान राकेश पांडे ने मेन स्ट्रीम और क्षेत्रीय सिनेमा दोनों में काफी काम किया. उन्होंने ‘मेरा रक्षक’, ‘यही है जिंदगी’, ‘वो मैं नहीं’, ‘दो रहा’ और ‘ईश्वर’ जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया. वहीं भोजपुरी सिनेमा में उन्होंने ‘बलम परदेसिया’ और ‘भैया दूज’ जैसी मूवीज की. राकेश पांडे देवदास, दिल चाहता है, लक्ष्य और ब्लैक जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.
टीवी इंडस्ट्री में भी राकेश पांडे ने किया था काम
फिल्मों के अलावा राकेश पांडे टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रह चुके हैं. उन्हें ‘छोटी बहू’, ‘देहलीज’ और ‘भारत एक खोज’ में काम किया है. हाल के वर्षों में, वे हुड़दंग जैसी फिल्मों में नजर आए थे. राकेश की एक्टिंग के फैंस दीवाने थे. वह काफी गहराई से अपनी भूमिका को निभाते थे, जो पर्दे पर जीवंत लगता था.
यह भी पढ़ें- Salaar Re-Release Box Office Collection: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, तोड़ा तुम्बाड का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, अक्षय कुमार संग ये स्टार्स आएंगे नजर, कहानी होगी जबरदस्त